Home » सिवनी » सिवनी: थ्री इडियट्स फिल्म की तरह भारी बारिश में फंसी महिला की फोन में डॉ से बात कर कराई डिलीवरी, जुड़वा बच्चों का हुआ जन्म

सिवनी: थ्री इडियट्स फिल्म की तरह भारी बारिश में फंसी महिला की फोन में डॉ से बात कर कराई डिलीवरी, जुड़वा बच्चों का हुआ जन्म

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Follow Us
Seoni 3 Idiots Delivery
सिवनी: थ्री इडियट्स फिल्म की तरह भारी बारिश में फंसी महिला की फोन में डॉ से बात कर कराई डिलीवरी, जुड़वा बच्चों का हुआ जन्म

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
Shubham-Telecom-Seoni-Advt
Shubham Telecom Seoni Madhya Pradesh

सिवनी: 23 जुलाई 2024 को सिवनी जिले में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे कई गाँवों का संपर्क टूट गया। इसी बीच एक घटना सिवनी तहसील के जोरावाडी गांव में घटी, जहाँ रवीना बंशीलाल उइके नाम की गर्भवती महिला को प्रसव पूर्व पीड़ा होने लगी। उनकी स्थिति को देखते हुए तत्काल जिला अस्पताल ले जाना आवश्यक था, लेकिन बाढ़ के कारण सभी रास्ते बंद हो चुके थे।

सिवनी के चिकित्सकों का दल बना रियल लाइफ हीरो

सुपर हिट फिल्म थ्री इडियट में जिस तरह मूसलाधार बारिश में फँसी गर्भवती महिला का प्रसव फोन में डॉ से बातचीत कर कराया जाता है बिलकुल इसी तरह सिवनी में भी हुआ. सिवनी में डाक्‍टर मनीषा सिरसाम ने रियल लाईफ में निभाया डाक्‍टर प्रिया (करीना कपूर) का किरदार, प्रशिक्षित दाई श्रीमती रेशना बंसकार बनी रेंचो (आमिर खान)

फोन पर मिले निर्देशों से दाई ने कराई सुरक्षित डिलेवरी

बाढ में फसी महिला की दाई ने फोन पर प्राप्‍त निर्देंशो से कराई सुरक्षित डिलेवरी, जुडवा बच्‍चों ने लिया जन्‍म। जच्चाबच्चा “ऑल इज वेल”

Seoni: Like the movie Three Idiots, a woman stuck in heavy rain was helped to deliver twins by talking to a doctor over the phone

सिवनी / आपको यह खबर जरूर फिल्‍मी लगेगी क्योंकि अक्सर ऐसे मामले सिर्फ़ फिल्मो में ही दिखाई देते रहे है लेकिन यह सच है, विगत 23 जुलाई 2024 को सिवनी जिलें में अत्‍याधिक पानी बरसने के कारण से कई गांवो में बाढ की स्थिति निर्मित हो गई थी, जिसके चलते कई गावों का सम्‍पर्क टूट गया था। शहर तक आने जाने के सभी रास्‍ते बंद हो गये थे।

ऐसा ही एक गांव जोराबाडी है जो, सिवनी तहसील में आता है। जोराबाडी गांव में एक महिला जिसका नाम रवीना बंशीलाल उइके है जो कि गर्भवती थी। रवीना को अचानक प्रसव पूर्व पीड़ा होने लगी। पूर्व की रिपोर्ट अनुसार उन्‍हे जुडवा बच्‍चों को जन्‍म देना था। प्रसव पूर्व पीड़ा के कारण उनके परिवार ने तय किया कि इन्‍हे तत्‍काल जिला अस्‍पताल सिवनी ले जाया जायें लेकिन गांव के सभी रास्‍ते बाढ के कारण बंद हो गये थे।

ऐसे में परिवार ने आशा कार्यकर्ता से सम्‍पर्क किया तो पता चला कि आशा कार्यकर्ता जिला अस्‍पताल किसी अन्‍य महिला के प्रसव के लिये आई हुई है। इस आपातकालीन स्थिति में परिवार द्वारा आशा कार्यकर्ता के माध्‍यम से जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीषा सिरसाम को फोन द्वारा सूचना दी गयी कि ग्राम जोरावाडी में एक गर्भवती महिला का प्रसव होना है, जो हाईरिस्क है।

ततपश्चात डॉ मनीषा सिरसाम एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ठाकुर द्वारा कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन को उक्त महिला की स्थिति से अवगत कराया गया। जिस पर कलेक्टर सुश्री जैन द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल चिकित्सकों के दल को जोरावाडी भेजने तथा महिला का सुरक्षित प्रसव करायें जाने के निर्देश दिए गए।

जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीषा सिरसाम के मार्गदर्शन में ग्राम जोरावाड़ी के लिए टीम रवाना हुई। जिसमें स्वयं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीषा सिरसाम, मेंटर कविता वाहने, नर्सिंग सुनीता यादव एवं आशा कार्यकर्ता कामता मरावी थी। नाले में बाढ होने के कारण जिला प्रशासन द्वारा एस डी आर एफ टीम को भी चिकित्सकों के दल के साथ भेजा गया।

टीम ग्राम के समीप पहुंच गई किंतु नाले में जलस्तर अधिक होने के कारण एस डी आर एफ टीम द्वारा चिकित्सकों के दल को नाला पार कराने में असमर्थ रही। ऐसी स्थिति मे जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीषा सिरसाम द्वारा आशा के पति से फोन पर बात कर तत्काल ग्राम की प्रशिक्षित दाई से बात कराने की बात कही गई।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीषा सिरसाम द्वारा दाई को तत्काल गर्भवती महिला रवीना बंशीलाल उइके के घर जाकर दिए गए निर्देशानुसार महिला का सुरक्षित प्रसव कराने की बात कही गई। जिस पर दाई द्वारा जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीषा सिरसाम के फोन पर दिए गए मार्गदर्शन अनुरूप महिला का सुरक्षित जुडवा बच्चों का प्रसव कराया गया।

महिला का प्रसव होने तक चिकित्सकों का दल नाले के पास रुका रहा एवं बाढ का पानी कम होने पर त्वरित जच्चा बच्चा को एतिहातन 108 वाहन द्वारा जिला चिकित्सालय में लाकर भर्ती कराया गया। मां एवं बच्चे दोनो स्वस्थ्य है।

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook