सिवनी: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल ने विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत प्रिंट इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रसारित विज्ञापनों एवं पेड न्यूज की निगरानी के लिए गठित एमसीएमसी कक्ष में पदस्थ किये गये मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के एलडीसी श्री रमेश कुशराम को अनाधिकृत रुप से ड्यूटी स्थल से अनुपस्थित पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
निलंबन अवधि में श्री कुशराम का मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय, सिवनी नियत किया गया है। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।
निर्वाचन से जुड़ीं अन्य खबरे
सोमवार 06 नवम्बर को मतदाता जागरूकता गतिविधि अंतर्गत पुलिस ग्राउंड सिवनी से अखण्ड मतदाता जागरूकता चुनर यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मैदान में भारत के नक्शे की आकृति में मानव श्रृंखला बनाकर सभी से अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई
वृहद चुनर यात्रा निकालकर जिलेवासियों से की गई मतदान करने की अपील
सोमवार 06 नवम्बर को मतदाता जागरूकता गतिविधि अंतर्गत अखण्ड चुनर यात्रा का आयोजन किया गया। बडी संख्या में आमजन, अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राऐं तथा महिलाऐं इस यात्रा में शामिल हुईं। स्थानीय पुलिस ग्राउंड मैदान से प्रारंभ हुई, इस यात्रा को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा स्वीप प्रभारी श्री नवजीवन विजय ने हरी झंडी देकर रवाना किया।
यह यात्रा पुलिस ग्राउंड से प्रारंभ होकर सर्किट हाउस चौक,गांधी भवन, शुक्रवारी बाजार, नेहरूरोड, नगरपालिका, बसस्टेंड, पोस्ट ऑफिस के सामने से होते हुये मिशन स्कूल ग्राउंड में समाप्त हुई।
उल्लेखनीय है कि मतदाता जागरूकता गतिविधि अंतर्गत जिले के प्रत्येक ग्राम में चुनर के माध्यम से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था। जिसमे सभी ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर आगामी 17 नवम्बर को अपने मताधिकार का उपयोग करने का संकल्प लिया है।
सोमवार को प्रत्येक ग्राम से जिला मुख्यालय पहुंची चुनरी को जोडकर वृहद यात्रा का आयोजन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा किया गया है। यात्रा के माध्यम से नगरवासियों से आगामी 17 नवम्बर को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भागीदारी निभाने की अपील की गई