Seoni, Kanhiwada News: सिवनी जिले के कान्हीवाडा थाना प्रभारी ओमेश्वर ठाकरे को लाइन हाजिर करने का फैसला सिवनी एसपी सुनील कुमार मेहता द्वारा ले लिया गया है। सिवनी एसपी सुनील कुमार मेहता ने खबर सत्ता से बातचीत के दौरान बताया कि कान्हीवाडा प्रभारी ओमेश्वर ठाकरे के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई थी जिसकी जांच जारी है और जांच में किसी प्रकार का कोई व्यवधान ना आए इस वजह से कान्हीवाडा प्रभारी ओमेश्वर ठाकरे को लाइन अटैच किया गया है.
कान्हीवाडा थाना प्रभारी ओमेश्वर ठाकरे की बात करें तो पिछले कुछ समय से कान्हीवाडा क्षेत्र में अवैध शराब, गौ तस्करी, जुआ-सट्टा जैसे अवैध धंधे बड़ी तेजी से बढ़ रहे थे। इन अवैध गतिविधियों की रोकथाम में प्रशासन को लगातार चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था, शायद एक वजह यह भी हो सकती है जिसके चलते सिवनी एसपी द्वारा ओमेश्वर ठाकरे को हटाने का निर्णय लिया गया।
कान्हीवाडा में बढ़ता अपराध और प्रशासन की सख्ती
कान्हीवाडा, जो कभी एक शांत इलाका माना जाता था, अवैध शराब बिक्री, गौ तस्करी और जुए-सट्टे के अड्डों का केंद्र बन गया था। विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल के साथ साथ स्थानीय नागरिकों की शिकायतों के अनुसार, अपराधियों को थाना प्रभारी ओमेश्वर ठाकरे के कार्यकाल में खुली छूट मिल गई थी। कई बार इन अवैध धंधों की जानकारी मिलने के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही थी।
विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल के साथ स्थानीय नागरिकों ने सिवनी एसपी से लिखित शिकायतें दर्ज कराई और कान्हीवाडा में बढ़ते अपराध पर चिंता व्यक्त की। लगातार मिल रही शिकायतों और उच्चस्तरीय जांच के बाद, प्रशासन ने ओमेश्वर ठाकरे को तत्काल हटाने का फैसला लिया।
अवैध शराब बिक्री का गढ़ बना कान्हीवाडा
कान्हीवाडा में अवैध शराब माफिया सक्रिय था, जो क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेचने का कार्य कर रहा था। ग्रामीण इलाकों में देशी और विदेशी शराब की अवैध बिक्री धड़ल्ले से की जा रही थी। इस व्यापार के कारण स्थानीय युवाओं में नशे की लत बढ़ रही थी और अपराध दर में इजाफा हो रहा था।
कुछ नागरिकों का कहना है कि पुलिस की मिलीभगत के कारण यह धंधा तेजी से फल-फूल रहा था। स्थानीय नेताओं और समाज सेवकों ने प्रशासन से इस मामले पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
गौ तस्करी पर प्रशासन की ढील?
कान्हीवाडा क्षेत्र में गौ तस्करी का कारोबार भी चरम पर था। रात के अंधेरे में गौवंश को अवैध रूप से अन्य राज्यों में भेजने की घटनाएं सामने आ रही थीं। ग्रामीणों ने कई बार गौ तस्करों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया, लेकिन आरोप है कि प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल ने कई बार इस मामले को उठाया, लेकिन जब कोई ठोस परिणाम नहीं निकला तो उन्होंने सीधे सिवनी एसपी को ज्ञापन सौंपा।
जुआ-सट्टे के अड्डों पर क्यों नहीं हुई सख्त कार्यवाही?
कान्हीवाडा में जुआ-सट्टे का अवैध कारोबार भी तेजी से बढ़ रहा था। स्थानीय लोगों का कहना था कि इस धंधे में प्रभावशाली लोगों की संलिप्तता थी, जिसके कारण पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी। सट्टा माफिया खुलेआम अपना धंधा चला रहे थे और युवाओं को इस गलत राह पर धकेल रहे थे। जब इस मुद्दे को लेकर मीडिया में चर्चा हुई और उच्च अधिकारियों को शिकायत मिली, तब जाकर इस मामले में ठोस कदम उठाने का निर्णय लिया गया।
सिवनी एसपी की सख्ती के बाद आई कार्रवाई
सिवनी एसपी को जब इन अवैध गतिविधियों की जानकारी मिली, तो उन्होंने तत्काल उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए। जांच में कई अहम जानकारियां सामने आईं, जिसके बाद कान्हीवाडा थाना प्रभारी ओमेश्वर ठाकरे को हटाने का निर्णय लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कान्हीवाडा के नए थाना प्रभारी के रूप में प्रीतम सिंह तिलगामे को नियुक्त किया गया है.
स्थानीय जनता ने राहत की सांस ली
कान्हीवाडा क्षेत्र के नागरिकों का कहना है कि नए थाना प्रभारी की नियुक्ति के बाद अब अवैध शराब, गौ तस्करी और जुआ-सट्टे के आतंक से छुटकारा मिलेगा। स्थानीय व्यापारी और ग्रामीण इस फैसले से खुश हैं और उन्होंने प्रशासन को धन्यवाद दिया है। सिवनी जिले में अवैध गतिविधियों पर सख्ती के लिए पुलिस विभाग को और भी कड़े कदम उठाने की जरूरत है।
कान्हीवाडा थाना प्रभारी ओमेश्वर ठाकरे को हटाने का निर्णय प्रशासन द्वारा लिया गया, जिससे लोगों को राहत मिली है। अब यह देखना होगा कि नए थाना प्रभारी क्षेत्र में कानून व्यवस्था को किस तरह मजबूत करते हैं। अगर प्रशासन इसी तरह सख्त रवैया अपनाता रहा तो निश्चित रूप से सिवनी जिले में अपराध पर लगाम लगाई जा सकती है।