सिवनी: जन अभियान परिषद का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Jan-Abhiyan-Parishad

सिवनी: जन अभियान परिषद की समद्वि योजना अर्न्तगत वित्तीय वर्ष 2022-23 में चयनित स्वैच्छिक नवाकुर संस्थाओं की क्षमताव्ृद्वि हेतु जिला स्तरीय दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला के द्वितीय दिवस मे ंमॉ सरस्वती के तैलिय चित्र पर दीप प्रज्जवलन व माल्यापर्ण के साथ शुभारभं किया गया।

शुभारभं अवसर पर जिला समन्वयक जन अभियान परिषद के सौरभ शुक्ला व क्षेत्रीय ग्रामीण प्रशिक्षण केन्द्र के वरिष्ठ संकाय सदस्य श्री विनोद सिह के आतिथ्य में प्रारभ हुआ।

प्रथम सत्र में विकासखण्ड वार समूह कार्य जैसे प्रस्फुटन योजना, नवाकुुर योजना, सामुदायिक सहभागिता, से कार्य मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान एव नेतत्व क्षमता इत्यादि की समूह द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया।

प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र में अब तक के सभी सत्र का पुनरावलोकन व प्रशिक्षण की आवश्यकता तथा दस्तावेजीकरण पर विकासखण्ड समन्वयक जन अभियान परिषद अनिल चौरे द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया गया। तृतीय सत्र में वार्षिक कार्ययोजन विषय पर विकासखण्ड समन्वक जन अभियान परिषद सुश्री अफसा खान द्वारा प्रतिभागीयों को बताया गया।

इसके पश्चात सामाजिक अकंक्षेण विषय पर जनपद पंचायत सिवनी के एडीओ श्री सी. के. चोैबे द्वारा दिया गया। अनुश्रवण एवं मुल्याकन तथा प्रभाव विश्लेषण पर जिला समन्वयक श्री सौरभ शुक्ला द्वारा प्रस्तुति दी गइर्।

इसके साथ ही मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद राज्य कार्यालय भोपाल के महानिदेशक श्री बी0 आर0 नायडू तथा कार्यपालक निदेशक डॉ धीरेन्द्र पाण्डे द्वारा वेब लिंक के माध्यम से प्रतिभागियों को संबोधित कर उन्हे सामाजिक कार्याे को करने हेतु प्रेरित किया गया।

अन्तिम एव समापन सत्र में क्षेत्रीय ग्रामीण प्रशिक्षण केन्द्र बीझावाडा के समस्त संकाय सदस्य एव जन अभियान परिषद के सभी विकासखंड समन्यवको की उपस्थिति में प्रतिभागीयों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये ।

प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न विकासखडों से आयें स्वैछिच्क नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों अतिरिक्त परिषद के विकासखण्ड समन्वयक अनिल चौरे, अफसा खान, अशोक बेन्द्रे, श्याम उइके ,रीता वर्मा ,शोभना ठाकरे ,के अतिरिक्त लेखापाल आशीष तिवारी, आपरेटर हिना साहू, तथा अनिल नागरे का सराहनीय योगदान रहा ।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment