सिवनी, धारनाकला (एस. शुक्ला): सिवनी जिले सहित बरघाट धारनाकला तथा कुरई मे GSA झींगा मछली के नाम पर हुई ठगी के मामले मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी से सायबर से जांच कराने का आश्वासन ठगी के शिकार युवको को दिया गया है.
चूकि झींगा मछली के नाम पर हुई ठगी के शिकार युवको ने एक बार फिर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय मे दस्तक देते हुए कारवाई की मांग रखी है उल्लेखनीय है की GSA झींगा मछली के डबल मनी आन लाइन प्लान के चक्कर मे बरघाट तथा कुरई के हजारो युवक ठगी के शिकार हुए है.
जिस संबंध मे पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस थाना बरघाट मे शिकायत भी दर्ज हुई है तथा पुलिस अधीक्षक सिवनी द्वारा शिकायत को गम्भीरता से लेते हुऐ बरघाट पुलिस थाना बरघाट को एफ.आइ.आर. के आदेश भी दिये गये है शिकायत पर बरघाट पुलिस द्वारा जांच भी प्रारंभ कर दी गई है तथा ठगी के शिकार युवको के कथन भी दर्ज किये जा रहे है.
किन्तु GSA झींगा मछली के प्लान को बरघाट तथा सिवनी मे संचालित करने वाले मुख्य हीरो अपने बचाव मे पुलिस को भी गुमराह करते चले आ रहे है किन्तु पुलिस द्वारा भी हर पहलू की जांच को अंजाम देते हुऐ तह तक पहूचने का प्रयास किया जा रहा है.
किसने की GSA आन लाइन झीगा मछली पलान की शुरूआत
उल्लेखनीय है की जी.एस.ए. झींगा मछली प्लान की शुरूआत धारनाकला तथा बरघाट कुरई मे माह फरवरी मे हुई जिसमे ऑनलाइन लिंक को परोसने का कार्य तेजी से होते रहा और युवको ने कंपनी के सबसे छोटे प्लान 520 रूपये मे 43 दिन मे 916 के साथ ज्वाइनिंग करते हुऐ कंपनी के बडे प्लान से जुडना भी प्रारंभ कर दिया तथा लोभ और लालच के चक्कर मे अपना धन भी लगाना प्रारम्भ कर दिया और चन्द महिने मे ही हजारो युवक इस कंपनी से जुडते चले गये.
यही नही जी.एस.ए. झींगा मछली के डबल मनी प्लान मे शासकीय सेवक तथा शिक्षा विभाग के कर्मचारी भी तेजी से जुडते चले गये और ठगी के शिकार हो गये
सेमीनार मे लगा सबसे ज्यादा धन
उल्लेखनीय है की GSA झींगा मछली प्लान मे धन लगाकर साठ दिनो मे चार से पांच गुना धन कमाने के लिये आयोजको के द्वारा बरघाट लान मे सेमिनार का विशाल आयोजन करते हुऐ लोगो को आमंत्रित किया गया जिसमे सैकडो की तादाद मे युवक सेमिनार मे पहूच गये तथा सबसे ज्यादा संख्या मे उनकी उपस्थिति रही जिनके द्वारा कंपनी के छोटे प्लान मे धन लगाया गया था.
यही नही GSA 007 मोबाइल ग्रूप मे जो लोग जुडे थे वे भी भारी तादाद मे सेमिनार मे पहूच गये तथा आयोजको के द्वारा आयोजित सेमिनार भी सफल हो गया उसके बाद कंपनी के प्लान तथा होने वाले फायदे से लोगो को अवगत कराते हुए आयोजको के द्वारा कंपनी के सबसे बडे प्लान एक लाख तीस हजार मे 63 दिन मे छै लाख से उपर की राशि मिलने का भरोसा दिलाते हुए जमकर प्रचार प्रसार भी किया गया.
यह भी अवगत कराया गया की यह प्लान आज शाम सात बजे तक ही है इसके बाद सेमिनार मे उपस्थित लोगो एक लाख तीस हजार के महंगे प्लान से जुडते चले गये और दूसरे दिन से ही कंपनी ने लोगो के खाते मे पैसा डालने बन्द कर दिया और जी एस ए झींगा मछली प्लान से जुडे लोगो को समझ आ गया की वे ठगी का शिकार हो चुके है.
छेत्रीय नेताओ की रही उपस्थिति
यहा यह बताना भी लाजिमी है सेमिनार को सफल बनाने के लिये आयोजको ने अतिथि के तौर बरघाट के नेताओ को भी आमंत्रित करते हुऐ सेमिनार की शोभा बढाने और लोगो को भ्रमित करने मे कोई कसर बाकि नही छोडी और बरघाट के सैकडो युवक ठगी का शिकार हो गये.
GSA 007 ग्रूप की हो सायबर से जांच
उल्लेखनीय है की जी एस ए कंपनी के नाम पर ही GSA 007 ग्रूप एडमिन के तौर पर बनाया गया था ग्रूप मे लगभग एक हजार ऐसे लोगो को ही जोडा गया था जिन्होने जी एस ए झींगा मछली मे प्लान के तौर पर ज्वाइनिंग की थी इसके अतिरिक्त एक सीनियर ग्रूप अलग था.
जिसमे कंपनी के प्लान साझा किये जाते थे 11 जून को आयोजित सेमिनार मे धन लगने के बाद से और लोगो के ठगी के शिकार होने के बाद से ही ग्रूप एडमिन ने अपना नाम हटाते हुऐ ग्रूप से किनारा कर लिया तथा वे लोग भी ग्रूप से हट गये जो ठगी का शिकार हुऐ थे जिसमे शासकीय सेवक और शिक्षा विभाग से जुडे लोगो का ज्यादा समावेश था.
पीडितो ने इस सम्बंध मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करते हुऐ सायबर को जांच मे सम्मलित करने की भी माग रखी है.
तथा यह भी अवगत कराया है की जी एस ए झींगा मछली कंपनी मे कार्य करने वालो लोगो को कमीशन के साथ साथ मासिक वेतन भी फिक्स थी जो लाखो मे है ऐसी स्थिति मे लोगो को भ्रमित कर लाखो रूपये की ठगी मामले मे निस्पक्ष जाच की मांग की गई है.
वैसे इस मामले मे यह कहना भी गलत नही होगा की कंपनी के नाम पर ठगी करने वालो को बचाने मे आकाओ का हाथ भी इनके पीछे है जो इस मामले को सिर्फ आन लाइन ठगी के मामला बताकर मामले को शांत करने मे अहम भूमिका अदा कर रहे है वही पीडितो ने यह भी कहा है की आनलाइन पैसा अलग अलग बैक खातो मे गया है जिसकी जाचं भी निस्पक्ष होनी चाहिये ताकि सारी सत्यता सामने आ जाये.