सिवनी: कलेक्टर संस्कृति जैन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिवनी नव जीवन पवार के मार्गदर्शन में सिवनी जिले में शासकीय कर्मचारियों में आनंद की अनुभूति कराने तथा उनके दैनंदिनी कार्यों में सकारात्मक का भाव बढ़ने की दृष्टि से शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग, महिला बाल विकास के अधिकारियों कर्मचारियों के लिए घंसौर जनपद में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय अल्पविराम परिचय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
अल्प विराम कार्यक्रमों का उद्देश्य राज्य के पूर्ण विकास नागरिकों की मानसिक, शारीरिक एवं भावनात्मक उन्नति तथा प्रसन्नता लाना है। विकास का मापदण्ड मूल्य आधारित होने के साथ-साथ नागरिकों के आनंद ज्ञात करने वाला भी होना चाहिए। इस अवधारणा को साकार करने के लिए भौतिक प्रगति के पैमाने से आगे बढ़कर आनंद के मापकों को सांझा करने के लिए राज्य आनंद संस्थान प्रयासरत है।
कार्यशाला में सर्वप्रथम सीईओ घंसौर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। दीप्ति ठाकुर के द्वारा प्रार्थना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में सीईओ ने उद्बोधन दिया कि आप सभी आज के कार्यक्रम में उपस्थित रहे। सभी कर्मचारी कार्यमुक्त हैं।
कार्यक्रम में राज्य आनंद संस्थान की ओर से जबलपुर से आई दीप्ति ठाकुर मास्टर ट्रेनर, नैनवती बरकड़े मास्टर ट्रेनर एवं नरेश मिश्रा आनंदम सहयोगी द्वारा जीवन का लेखा-जोखा बताते हुए समझाया गया कि जीवन में मदद करने व मदद मिलने से स्वयं की जीवन आनंदित हो जाता हैं।
श्रृद्धा ठाकुर मास्टर ट्रेनर एवं राकेश अग्रवाल मास्टर ट्रेनर द्वारा बताया गया कि जीवन में रिश्ते ठीक हैं तो जीवन आनंदित हैं। मास्टर टेªनर नीलम विश्वकर्मा द्वारा प्रयोग के माध्यम से खुद के भीतर कितनी कमियां और अच्छाई हैं अवगत कराया। इस अल्प विराम कार्यक्रम में घंसौर विकासखंड के 51 प्रतिभागी शामिल हुए