सिवनी। किराना दुकान में काम कर अपनी बहन और मां के भरण पोषण के मुखिया के रूप में कार्य करने वाले इकलौते 21 वर्षीय युवक की मौत से परिवार सदमे में आ गया। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छपारा थाना क्षेत्र के गांव खुर्सीपार निवासी स्नेहिल पिता विजय कुमार साहू (21) जो अपने परिवार के भरण पोषण के लिए कई सालों से छपारा की एक किराना दुकान में काम कर रहा था। गुरुवार को वह दुकान से काम करके घर पहुँचा। रात में भोजन कर वह सो गया।
- Advertisement -
रात लगभग 12 बजे उसका जी मचलाया चलाया और उल्टियां हुई। परिवार के लोगों ने उपचार के लिए छपारा अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां तबीयत ज्यादा खराब होने पर डॉक्टर ने जिला चिकित्सालय सिवनी रेफर कर दिया।
यहां रात में उपचार के दौरान उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर परिजन उपचार के लिए नागपुर अस्पताल लेकर निकले जहां बीच रास्ते में ही अत्यधिक घबराहट बेचैनी के चलते युवक की मौत हो गई।
- Advertisement -
वहीं परिजनों का ऐसा मानना है कि युवक की मौत संभवत फूड प्वाइजनिंग से तबीयत खराब होने वह इसी बेचैनी के चलते हार्टअटैक से मौत हो गई होगी।
इकलौते पुत्र के कंधे में थी परिवार की जिम्मेदारी – खुर्सीपार छपारा निवासी स्नेहिल के पिता विजय साहू का निधन कई साल पहले हो गया था। पिता की मौत के बाद घर में मौजूद अपनी मां व बहन के भरण-पोषण के लिए वह छपारा के किराना दुकान में काम करता था।
- Advertisement -
वहीं परिजनों ने बताया कि गुरुवार की रात लगभग 9 बजे स्नेहिल घर पहुंचा जहां खाना खाकर सो हो गया था। रात में उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। दुकान में काम के दौरान स्नेहिल कभी-कभी छपारा की होटलों में नाश्ता कर लिया करता था।
पति और बच्चों को भोजन करा रही पुष्पा ने किया कीटनाशक का सेवन
अरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव पनवास निवासी 36 वर्षीय पुष्पा पति झनकलाल ऐडे ने गुरुवार शाम कीटनाशक का सेवन कर अपनी लीला समाप्त कर दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुष्पा गुरुवार की शाम खाना बना रही थी तथा भोजन में उन्होंने चीला बनाकर अपने पति व 12 वर्षीय पुत्र को भोजन कराया। इसके बाद ना जाने पुष्पा को क्या हुआ कि वह अचानक उठी और कीटनाशक का सेवन कर लिया।
पुष्पा की तबीयत खराब होने पर परिजनों ने उपचार के लिए बरघाट अस्पताल लेकर पहुंचे तथा तबीयत ज्यादा खराब होने पर जिला अस्पताल लाया गया। जहां रात लगभग 2 बजे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पंचनामा तैयार कर शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया।