सिवनी। कुरई थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बुट्टी के पास हृदय विदारक घटना घटी। जहां स्पीड ब्रेकर से बाइक थोड़ी अनियंत्रित हुई वही डर के मारे बाइक में बैठे 65 वर्षीय वृद्ध दादा घबराकर चलती बाइक से कूद गया। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पुलिया में जा गिरी जिसके चलते बाइक में सवार 12 साल की पोती घायल हुई वहीं बाइक चला रहे उसके 40 वर्षीय पिता गणपत की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गणपत उईके (40) एक बाइक में अपने 65 वर्षीय पिता लक्ष्मण उइके व अपनी 12 वर्षीय पुत्री अर्चना उईके को कक्षा सातवीं में स्कूल में दाखिला करवाने के लिए गांव गोरखपुर से सामर बेलपेठ गए हुए थे।
घायल बच्ची अर्चना उईके ने बताया कि बेलपेठ स्कूल में कक्षा सातवीं में एडमिशन लेने के बाद गांव ग्वारी से सरकार की ओर से मिलने वाली निःशुल्क कक्षा सातवीं की पुस्तक भी लेने गए थे। पुस्तक लेने के बाद सभी एक बाइक से गांव गोरखपुर लौट रहे थे। बाइक अर्चना के पिता गणपत उइके चला रहे थे व अर्चना बीच में बैठी थी तथा पीछे 65 वर्षीय दादा लक्ष्मण उइके बैठे थे।
स्पीड ब्रेकर में बाइक थोड़ी अनियंत्रित हुई जिसके चलते बाइक में पीछे बैठे दादा लक्ष्मण चलती बाइक से कूद गए। जिस कारण बाइक और भी ज्यादा अनियंत्रित हो गई और पुलिया में जा गिरी। जहां अर्चना को चोट आई वहीं उसके पिता गणपत की मौके पर मौत हो गई।
सभी घायलों को जिला अस्पताल उपचार के लिए लाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद गणपत को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा व पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।