सिवनी (Seoni News), धारनाकला : चुनाव आचार संहिता मे शासकीय भूमि पर निर्माण प्रशासन गम्भीर नही सिवनी बालाघाट रोड से लगी शासकीय बेशकीमती भूमि जो की राजस्व रिकार्ड मे जनपद सभा सिवनी के नाम पर दर्ज है का कीमती हिस्सा बन्दोबस्त त्रुटी के चलते संसोधित होकर बिक्री भी हो गया और उसी कीमती भूमि पर भूमाफिया तेजी से निर्माण कार्य को अंजाम दे रहा है.
जिससे ऐसा प्रतीत होता है की चुनाव आचार संहिता के बीच मे ही यहा रोड के किनारे तक अवैध कब्जा पैर पसारता हुआ नजर बहूत जल्द आयेगा चूकि पूरा प्रशासनिक अमला वर्तमान मे होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी मे लगा हुआ है
ऐसे मे शिकायतो पर ध्यान न देना भी भूमाफियो के कारगर सिद्ध होता दिखाई दे रहा है
जनपद पंचायत सिवनी के द्वारा लगातार हो रही है शिकायतें
उल्लेखनीय है की धारनाकला बस स्टैंड मे स्थित बेशकीमती जमीन को सुरक्षित करने कै लिये जनपद पंचायत सिवनी द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है तथा इस सम्बध्द मे जिला कलेक्टर तथा तहसीलदार का ध्यान भी जनपद पंचायत सिवनी के द्वारा आकृष्ट कराने के साथ ही जनपद सभा सिवनी की भूमि को निजी तौर पर संसोधित किये जाने के मामले मे भी भूमि वापस कराये जाने का आवेदन जिला कलेक्टर को प्रस्तुत किया गया है ताकि जनपद पंचायत सिवनी द्वारा जनहित मे कदम उठाकर सुगम कांप्लेक्स का निर्माण कार्य प्रशस्त करने की योजना बनाई गई है
एक करोड रूपये मूल्य से ज्यादा की है भूमि
यहा यह बताना भी लाजिमी है धारना कला बस स्टैंड से लगी जो भूमि निजी तौर बन्दोबस्त मे संसोधित की गई है उपरोक्त भूमि का मूल्य आज की स्थिति मे लाखो नही बल्कि करोडो मे आका जा रहा है चूकि सिवनी बालाघाट रोड से लगी भूमि जो धारनाकला बस स्टैंड मे स्थित मे उस स्थान पर आज चार से पांच हजार रूपये वर्ग फिट के मूल्य मे भूमि खरीदी और बेची जा रही है ऐसी स्थिति मे शासन को तो नुकसान हो ही रहा है वही दूसरी तरफ जिन गरीबो को शासकीय भूमि मे सरकारी योजनाओ का लाभ मिलना था उससे भी गरीब वंचित होते दिखाई रहे है
सड़क के किनारे तक फैला है अवैध कब्जो का जाल
यहा यह भी उल्लेखनीय है की जहा जनपद सिवनी की बस स्टैंड मे स्थित भूमि को अवैध तरीके से हथियाने तथा अवैध कबजो मे कोई कमी नही की गई वही दूसरी तरफ रोड के किनारे तक अवैध कब्जो का मकड़जाल फैला हुआ है और दकानदारो ने अपना भारी भरकम सामान रोड के किनारे तक फैलाकर रखा है जिससे अनेको बार छोटी से लेकर बडी दुर्घटनाऐ घटित हो चुकी है तथा दुर्घटना मे जान तक जा चुकी है बावजूद इसके अब तक कोई ठोस कार्रवाई सामने नही आई है वही दूसरी तरफ एम पी आर डी घटिया रोड के नाम पर वाहन चालको से टोल नाका तो जरूर वसूल करता है किन्तु रोड के किनारे तक फैले अवैध कब्जो के सम्बन्ध मे इनका कहना है की यह काम राजस्व विभाग का है हमारा नही ऐसी स्थिति मे अन्दाजा लगाया जा सकता है जवाबदारी से कर्तब्यो का निर्वहन करने की किसी को नही पडी है
क्या हो पायेगी शासकीय संसोधित भूमि अवैध कब्जो से मुक्त
यहा यह भी उल्लेखनीय है की जनपद सभा सिवनी की शासकीय भूमि पर वैसे तो अवैध अतिक्रमण जरूर है पर करोडो रूपये मूल्य की शासकीय भूमि के निजी तौर पर संसोधित हो जाने धारनाकला तथा आसपास छेत्र मे इस भूमि को लेकर चर्चाओ का बाजार गर्म है तथा यह कहने तथा सुनने मे जरूर आ रहा है की क्या संसोधित शासकीय भूमि जो बन्दोबस्त मे गलत तरीके से निजी तौर पर संसोधित हुई है
जनपद पंचायत सिवनी को वापस मिल पायेगी और इस बात को लेकर भी आये दिन चर्चाओ का बाजार गर्म है कल तक मजदूर जो आज भूमाफिया बनकर करोडो अरबो का मालिक बन तथा दर्जनो प्लाट तथा सम्पति का मालिक है वर्तमान मे भी जनपद सभा सिवनी की भूमि मे अनवरत निर्माण कार्य प्रारम्भ किये हुऐ प्रशासन तथा जनपद की नाक के नीचे अतिक्रमण कर रहा है जिले के संवेदन जिला कलेक्टर क्या इस ओर ध्यान दे कार्यवाई करेगे ऐसी जना अपेक्षा है