सिवनी (Seoni News),धारनाकला: शासकीय जमीन के निजी करने के कई मामले सामने आने के बाद इस पर सख्त कदम उठाये गये है और देखा गया है की किसी जमीन के विवाद पर रिकार्ड संसोधन के नाम पर जमकर खेल चला है और शासकीय सर्वे नम्बर को निजी घोषित कर राजस्व रिकार्ड मे शासकीय जमीन को निजी कर दिया गया है.
कुछ इसी तरह का मामला बरघाट जनपद के धारनाकला का है जहा शासकीय भूमि जो की राजस्व रिकार्ड मे जनपद सभा सिवनी के नाम पर दर्ज है इस जमीन का कीमती हिस्सा जो की सिवनी बालाघाट रोड से लगा हुआ है और इसका मूल्य आज की स्थिति मे करोड़ो रूपये है निजी तौर पर संसोधित कर दिया गया है.
जिसको लेकर जनपद पंचायत सिवनी के द्वारा कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है और बहूत जल्द जनपद सिवनी के द्वारा भू अभिलेख जिसमे नक्शा भी सम्मलित है मे हुई गलती या अशुद्ध प्रविष्टी के शुद्धिकरण के प्रावधान के तहत कार्रवाई तथा न्यायालय मे जाने की बात जनपद अध्यक्ष तथा मुख्य कार्य पालन अधिकारी द्वारा कही गई है.
शासकीय जमीन कैसे हुई संसोधित जांच का विषय
उल्लेखनीय है की मेन रोड धारनाकला बस स्टैंड से लगी शासकीय जमीन जो जनपद सभा सिवनी के नाम पर राजस्व रिकार्ड मे दर्ज है का बहुमूल्य कीमती हिस्सा निजी तौर पर संसोधित कर दिया गया है जिसकी जानकारी तक जनपद पंचायत सिवनी को नही थी और इस सम्बध्द मे जनपद सभा सिवनी द्वारा किसी प्रकार की सहमति से भी इंकार किया गया है.
जब इस मामले की जानकारी जनपद पंचायत सिवनी को लगी तो उनके द्वारा जिला कलेक्टर तथा तहसीलदार बरघाट को जमीन सुरक्षित करने तथा संसोधन मे हुई त्रुटी मे सुधार के लिये आवेदन भी प्रस्तुत किया जा चुका है तथा इस सम्बध्द मे जनपद अध्यक्ष तथा मुख्य कार्य पालन अधिकारी सिवनी द्वारा विधिवत कार्यवाही की बात भी कही गई है.
चूकि 0 ,59 हेक्टेयर जमीन जो की पूर्व मे यथावत जनपद सभा सिवनी के नाम से राजस्व रिकार्ड मे दर्ज थी का कीमती हिस्सा संसोधित होने के बाद जनपद पंचायत सिवनी के द्वारा इस जमीन पर ध्यान देते हुऐ कारवाई की जा रही है क्योकि संसोधित जमीन पर एवं बची हुई जमीन पर सुगम काम्प्लेक्स का निर्माण सुचारू रूप से हो सकता है तथा गरीब युवाओ को रोजगार के अवसर भी मुहैया हो सकते है तथा जनपद की आय मे भी इजाफा होने से इंकार नही किया जा सकता है.
बिक चुकी है संसोधित भूमि
यहा यह बताना भी लाजिमी है की संसोधित जमीन का बहूत कुछ हिस्सा महंगे दर मे बेच भी दिया गया है तथा उपरोक्त जमीन पर आलीशान भवन के साथ साथ दुकाने भी निर्मित हो चुकी है ऐसी स्थिति मे जनपद पंचायत सिवनी कैसे संसोधित भूमि को वापस अपने रिकार्ड मे दर्ज करा पाती है.
यह भी अब जन मानस के लिये पहेली बनकर रह गया है तथा आम लोगो की जुबान पर बस यह सुनी जा रही है की शासकीय भूमि का संसोधन जो गलत तरीके से निजी तौर पर हुआ है जाच कर वापस होना चाहिये यह भी उल्लेखनीय है जनपद पंचायत सिवनी द्वारा अपनी जमीन पर किसी भी प्रकार के निर्माण पर रोक लगा दी गई क्योकि ग्राम पंचायत धारनाकला द्वारा आवागमन की द्रष्टि से इसी जमीन पर सीमेंट कांक्रीट रोड का निर्माण किया जा रहा था.
जिस पर जनपद पंचायत सिवनी द्वारा रोक लगाते हुऐ कार्य रूकवा दिया गया है और इस सम्बध्द मे ग्राम पंचायत धारनाकला द्वारा भी जमीन ग्राम पंचायत धारनाकला के नाम हस्तांतरित करने का आवेदन प्रस्तुत किया गया है अब ऐसी स्थिति मे जनपद सभा सिवनी के नाम से दर्ज जमीन की कार्रवाई को लेकर सबकी उम्मीदे लगी हुई है कि वर्षो से गंदगी मे तब्दील इस जमीन का भी कायाकल्प होगा और जमीन सुरक्षित होगी
वैसे यहा यह बताना भी लाजिमी है की इसके पूर्व भी जनपद सभा सिवनी के नाम से दर्ज जमीन पर सुगम काम्प्लेक्स निर्माण के प्रयास जरूर हुऐ है किन्तु इस पर अमल आज तक नही हुआ है वैसे निजी तौर पर भू अभिलेख मे गलती या अशुद्ध प्रविष्टी के शुद्धिकरण का प्रावधान तो है ऐसी स्थिति मे जनपद पंचायत सिवनी शासकीय जमीन के निजी करने के मामले मे क्या कार्यवाई करती है यह तो आने वाला समय ही बतायेगा
जमीन के रिकार्ड सुधार के लिये विधिवत कार्रवाई की जायेगी चूंकि जमीन जनपद सभा सिवनी की और जो त्रुटी सामने आई है उसका सामना किया किया जायेगा
यह मामला हमारे संज्ञान मै है और इस पर कार्रवाई की जा रही है
किरण भलावीजनपद अध्यक्ष सिवनी