सिवनी में तीजा पूजन के बाद फुलेरा विसर्जन के लिए आपके घर आयगा वाहन

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

seoni fulera visarjan

सिवनी नगरपालिका का अभिनव प्रयास-घरों से एकत्र होंगे फुल्हेरा जिले में कोरोना वैश्विक महामारी के फैलते संक्रमण के चलते प्रशासन पूरी तरह एलर्ट है

सतत निगरानी और मार्गदर्शन के साथ साथ आम जनता से मास्क के उपयोग व सोशल डिस्टेंस के पालन के लिए लगातार अपील कर रहा है। आगामी त्यौहारों के लिए जिला प्रशासन ने जिले की जनता के सभी त्यौहारों को घर पर ही मनाने की अपील की साथ ही श्री गणेश स्थापना व गणेश विसर्जन के लिए भी मिट्टी के गणेश की पूजा करने व घर पर ही विसर्जित करने का निर्देश दिया है।

जिला प्रशासन के निर्देश पर तीजा त्यौहार के पश्चात दूसरे दिन महिलाओं द्वारा फुलेरा आदि पूजन सामग्री के विसर्जन को लेकर स्थानीय नदी व तालाबों में लगने वाली भीड़भाड़ से बचने के लिए नगर पालिका के द्वारा प्रत्येक वार्डो में ट्रेक्टर के माध्यम से पूजन सामग्री एकत्र करने के लिए टीम तैयार की गई है।

इसी तारतम्य के चलते नवनीत पांडे नगर पालिका अधिकारी की देखरेख में 12 ट्रेक्टरों को शिव-पार्वती की फोटो, तोरन व केलों के पत्तों के साथ आकर्षक ढंग से सजाया गया है जो 22 अगस्त को प्रातः काल से ही अगल अलग वार्डो के लिए निकलेंगे।

आज शाम विसर्जन एकत्रित करने आकर्षक सजे ट्रेक्टर को कोतवाली में लाया गया जिसका एसडीओपी सुश्री पारूल शर्मा ने नजदीक से निरीक्षण करते हुए नगर की महिलाओं से अपील की है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए सहयोग प्रदान करें। इस दौरान नगर निरीक्षक श्री नागोतिया, सीएमओ श्री पांडे, पुलिस जवान सहित नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.