सिवनी: जिला मुख्यालय में विगत 9 वर्षो से स्थानीय दल सागर चौपाटी में नेकी की दीवार का सचालन किया जा रहा है,जहां हर दिन शाम 6 से 8 बजे जरूरत मंद नागरिको को गर्म कपड़े,शर्ट पेंट व बच्चो को कपड़े उपलब्ध कराये जाते है।
नेकी की दीवार के प्रमुख सदस्य जापानी जैन ने बताया कि हर वर्ष विशेष कर ठंड के मौसम में संस्थान स्वयं के खर्च पर चौपहिया वाहन के माध्यम से ग्रामीण अंचलों में जरूर मन्द लोगो कपड़े निशुल्क वितरण का काम करती है,
इसके अलावा मकर स्करती व दशहरा पर्व पर नेकी की दीवार का सचालन मठ मंदिर, गणेश मंदिर छिंदवाड़ा चौक व लखनवाड़ा वेनगंगा घाट पर होता है यहा भी निः शुक्ल ऐसे पहनने योग्य कपडे जरूरत मन्दो को संस्था के मिलन पन्द्रे,अनुराग डेहरिया, बबलू तारन, दादू अखिलेंद्र नाथ,आशीष बघेल,विपिन शर्मा,सुनील बघेल,विजय चौहान,मुन्ना चन्देल के द्वारा सेवा देकर किया जाता है
आज 15 फरवरी गुरूवार को टीम द्वारा उपलब्ध कराए गए कपड़ो का वितरण वन ग्राम जोगिवाड़ा में वन विभाग में पदस्थ अजय जैन के सहयोग से लगभग 100 से महिला पुरषो व बच्चो को वितरित की गई।