सिवनी / कार्यपालन अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि.सिवनी ने 12 मार्च को समाचार पत्र में “सब स्टेशन में आया फॉल्ट, परेशान हुए लोग” के शीर्षक से प्रकाशित समाचार के संबंध में खण्डन जारी किया गया है.
- Advertisement -
कटंगी रोड स्थित उपकेन्द्र में कोई फॉल्ट नहीं आया था एवं संबंधित क्षेत्र के सभी फीडर से विद्युत प्रवाह विधिवत चालू था. डालडा फैक्ट्री स्थित उपकेन्द्र से निर्गत टाउन-3 फीडर में लगी वीसीबी के नवीनीकरण हेतु आधा घंटे के निर्माण कार्य के लिए परमिट निर्माण विभाग द्वारा लिया गया था.
- Advertisement -
जिसमें भी आधा फीडर अन्य फीडर से बैकफीड लेकर चालू कर लिया गया था, उन्होंने बताया कि किसी अप्रिय / अवांछित दुर्घटना से बचने हेतु परमिट लिया गया था। नवीन वी.सी.बी. स्थापना के पश्चात उक्त क्षेत्र की विद्युत गुणवत्ता में सुधार आएगा।
- Advertisement -
शेष फीडर भी कार्य समाप्ति पश्चात तुरन्त चालू करा दिया गया था। जिला अस्पताल को विद्युत प्रवाह बंद होने से पूर्व ही समुचित व्यवस्था करने हेतु संबंधित अधिकारी / कर्मचारी को अवगत करा दिया गया था।
सिवनी में उपभोक्ता अधिकार दिवस कार्यशाला 15 मार्च को
सिवनी / जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि 15 मार्च विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर कार्यालय जिला उपभोक्ता विवाद एवं प्रतितोषण फोरम सिवनी में उपभोक्ता अधिकार दिवस कार्यशाला आयोजित की जाएगी, आयोजित कार्यशाला में उपभोक्ताओं को उनके अधिकार के बारे में जानकारी दी जाएगी।