सिवनी, बरघाट, धारनाकला (एस. शुक्ला): जहा जिले के संवेदनशील सिवनी जिला कलेक्टर नल जल मिशन के तहत पेयजल समस्या पर विशेष रूप से ध्यान दे रहे है वहीँ दूसरी तरफ पी.एच.ई. विभाग और पानी टंकी ठेकेदार के कर्मचारी मनमाने तरीके से पाइप लाइन बिछाने के लिये खुदाई का कार्य कर रहे है.
मेन रोड की सीमा से कहीं तीस तो कही चालीस तथा कुछ स्थानों में तो दस से पन्द्रह फीट की दूरी पर ही पाईप लाईन के लिए खुदाई कर विवाद की स्थिति निर्मित कर रहे है.
इस पूरे मामले में बरघाट काग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष मनोज राहंगडाले तथा जनपद सदस्य गजानंद हरिनखेडे ने आपत्ति जाहिर करते हुए एक निश्चित दायरे मे पाइप लाइन बिछाने की मांग की है ताकि किसी के साथ अहित न हो तथा पेयजल सुविधा का लाभ प्रत्येक परिवार को मिले. किन्तु पाईप लाइन की नाली खुदाई मे शुरूआत से नियमो की अनदेखी की जा रही है.
60 फिट के दायरे मे फैला अतिक्रमण
उल्लेखनीय है की सिवनी जिले के बरघाट विकासखंड के धारनाकला में मेन रोड के किनारे तक अतिक्रमण का जबरदस्त जाल फैला हुआ है तथा दुकानदारों के द्वारा पी.डब्ल्यू.डी. की जमीन मे तक अवैधानिक रूप से अतिक्रमण कर लिया गया जिससे आए दिन यहां पर दुर्घटनाए भी घटित होते रहती है.
जबकि इस सम्बंध मे अनेकों बार सम्बन्धितो का ध्यान भी समय समय पर आकृष्ट कराया गया है किन्तु इस दिशा मे आज तक ध्यान नही गया.
अवैध अतिक्रमण के कारण मेन रोड के किनारे से खोदी जा रही है नाली
उल्लेखनीय है की शुरूआत मे ही पी.एच.ई. विभाग एवं ठेकेदार द्वारा मेन रोड की सीमा से पाईप लाईन बिछाने के लिए निश्चित मापदंड नही रखा गया और न ही इस सम्बध्द मे ग्राम पंचायत को अवगत कराया गया जिससे पाईप लाईन की बिछाई मे असमानता शुरूआत से ही सामने आने लगी है.
जिसका परिणाम और परेशानी आम नागरिको को आने वाले समय मे दिखाई देगा चूकि नाली खुदाई की शुरूआत मे ही पक्षपात दिखाई देने लगा है.
होना है फोर लाइन का निर्माण
यहा यह भी उल्लेखनीय है सरकार की माने तो बहूत जल्द सिवनी से बालाघाट रोड के फोर लाईन मे तब्दील होने की खबरे लगातार चली है ऐसी स्थिति मे हर घर को पानी देने के लिये पाईप लाईन रोड के किनारे बिछाना कितना सही है यह समझा जा सकता है. चूँकि कार्य पूर्ण होने पर पानी टंकी तथा पेयजल का संचालन ग्राम पंचायत को ही करना ऐसी में पाईप लाईन बिछाने का निश्चित मापदंड ही तय नही किया गया जिस कारण पाईप लाईन के लिये खोदी जा रही नाली मे शुरूआत मे ही विवाद सामने आने लगे है.
बस स्टेंड मे फैला है अतिक्रमण का जाल
जहा अभी पाईप लाईन बिछाने की शुरूआत है वही दूसरी तरफ बस स्टेंड मे रोड के किनारे तक अतिक्रमण का जाल फैला हुआ जहा आवागमन में तक परेशानियों का सामना करना पडता है ऐसी स्थिति मे पी.एच.ई. विभाग तथा ठेकेदार के द्वारा कैसे पाईप लाईन बिछाई का कार्य पूरा किया जाएगा समझ से परे है.
क्या यहा पर भी कार्य पूर्ण करने के लिये मेन रोड के किनारे ही पाईप लाईन बिछा दी जायेगी समझ से परे है जब इस संबंध मे पी.एच.ई. अधिकारियो से बात की गई तो उनके द्वारा कहा गया की रोड से 15 मीटर के दायरे मे लाईन बिछाई का कार्य होना है किन्तु धारनाकला मे मुख्य स्थानो पर भारी अतिक्रमण है जिसकी जानकारी प्रशासन को दी जा रही है जो भी दिशा निर्देश प्राप्त होगा उस आधार पर शीघ्र कार्य पूर्ण किया जायेगा
वही जन सामान्य की जिला कलेक्टर महोदय से अपेक्षा है जल मिशन के तहत हर घर को पानी देने मे आडे आ रहे अतिक्रमण के जाल हटाने की कार्रवाई करे ताकि शासकीय जमीन पर अवैध अतिक्रमण न हो