सिवनी । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री नागेश्वर दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा शरद पूर्णिमा के पावन उत्सव के अवसर पर 30 अक्टूबर दिन सोमवार को रात्रि 8 बजे छिंदवाड़ा रोड श्री नागेश्वर मंदिर चंदन टेंट हाउस सिवनी के सामने वृद्धजनों का सम्मान समारोह कार्यक्रम रखा गया है।
इस समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्गा प्रसाद अग्रवाल, अध्यक्षता। राकेश भाटिया , विशिष्ट अतिथि के.के. चतुर्वेदी , शिव प्रसाद हरिनखेडे जी, श्री भुवनेश्वर शुक्ला एवं शैलेन्द्र कुमार सनोडिया की उपस्थिति में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ
सम्मान समारोह के इस शुभ अवसर पर देवी जागरण का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ जिससे बुजुर्ग माताएं बहने सहित समिति के सदस्यों और नगर के गणमन नागरिक की उपस्थिति में देवी जागरण द्वारा शानदार प्रस्तुति कर झांकियां से मन गदगद हो उठा और सभी आए अगातुकों ने आनंद उठाया ज्ञात हो कि विगत 22 वर्षों से आयोजन समिति बुजुर्गों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे है।
आयोजक चंदन सिंह खाताबिया पार्षद (सभापति) किदवई वार्ड एवं श्री नागेश्वर दुर्गा उत्सव समिति ने कार्यक्रम में अधिक से अधिक सभी लोग पहुंचे और कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में लगभग 400 से 500 बुजुर्ग माता का तिलक लगाकर स्वागत कर शाल श्रीफल से सम्मान किया गया उन बुजुर्ग माता ने सभी सदस्यों को आशीर्वाद दिया