सिवनी। सिवनी जिले के केवलारी विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम लोपा से पांजरा मार्ग पर बीचमे पड़ने वाला तिंदुआ नाला तेज बारिश होने और भीमगढ़ के गेट खोले जाने से पानी ज्यादा होने की वजह से नाला के ऊपर से पानी बहने पर आवागमन बाधित हुआ।
बीते दिन शनिवार को तेज वर्षा और भीमगढ़ बांध के गेट से छोड़े गए पानी के कारण रपटे के ऊपर बाढ़ का पानी बहने लगा, रपटे के उपर से पानी बहने की वजह से गुजरने वाले ग्रामवासियों, वाहन चालकों को कई घंटे तक खड़े रहकर नाला के बाढ़ के पानी को वापस निचले स्टार पर उतरने का इंतजार करना पड़ा।
ग्रामवासियों पहले भी कई बार शासन प्रशासन से मांग क्र चुके है इस स्थान पर पुल बनाने की क्योंकि यहाँ हर बार बारिश के समय यही हाल होता है, ग्रामवासियों का कहना है की यहाँ पुल बनने से आवागमन बाधित नहीं होगा। बारिश में तिंदुआ नाले के डूब जाने और इसके ऊपर पानी बहने से गांव खापा, पांजरा के विद्यार्थी लोपा, पलारी, केवलारी सिवनी पढ़ाई करने स्कूल व कालेज आने से वंचित हो जाते हैं।
साथ ही केवलारी, पलारी अन्य गांव से वापस खापा के पांजरा आने पर भी कई घंटे नाला के दूसरे छोर पर खड़े रहने मजबूर होना पड़ता है।
कृषि कार्य प्रभावित-
वही गांव पांजरा व खापा कि किसानों ने बताया कि खेत में लगी फसल में कीटनाशक व खाद, यूरिया डालने के लिए उन्हें पलारी, केवलारी सोसाइटी जाना पड़ता है। ऐसे में नाला के ऊपर पानी बहने पर आवागमन बाधित होने से कृषि कार्य भी प्रभावित होता है।
किसानों में मूलचंद दुबे, जितेंद्र तिवारी, पुरुषोत्तम तिवारी, सुनील अनिल आदि ने मांग की है की रपटा नुमा छोटे पुल के स्थान पर यहां उंचा पुल शीघ्र बनाया जाए जिससे आगामी बारिश में विद्यार्थियों, राहगीरों, वाहन चालकों, किसानों को आवागमन में असुविधा ना हो।
किसानों में मूलचंद दुबे, जितेंद्र तिवारी, पुरुषोत्तम तिवारी, सुनील अनिल आदि ने मांग की है की रपटा नुमा छोटे पुल के स्थान पर यहां उंचा पुल शीघ्र बनाया जाए जिससे आगामी बारिश में विद्यार्थियों, राहगीरों, वाहन चालकों, किसानों को आवागमन में असुविधा ना हो।