सिवनी: दिनांक 15/02/2024 को मुखबिर से सूचना मिली कि फिरदौस उर्फ बबलू पठान सिवनी में कोई घटना करने की नीयत से चाकू लिये घूम रहा है | उल्लेखनीय है कि उक्त आरोपी के पूर्व से ही माननीय न्यायात्रय से धारा 307,294,506,34 ताहि का स्थायी वारंट और धारा 327,294,506,(2) ताहि का गिरफ्तारी वारंट जारी है।
जिसकी तलाश पुलिस को बहुत दिनों से है। मुखबिर की सूचना पर थाना स्टाफ को हमराह लेकर बताये गये स्थान पर दबिश दिया जो वारंटी फिरदौस उर्फ बबलू पठान अपने घर के सामने पुलिस को देखकर भागने लगा जिसको घेराबंदी कर पकडा जिसके पास से एक बटनदार धारदार चाकू बरामद हुआ जिसे गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया ।
उक्त आरोपी के विरूद्ध वर्ष 2022 में एनडीपीएस एक्ट (अवैध मादक पदार्थ ) से संबंधित प्रकरण लंबित था जिसमें आरोपी फरार होने से गिर0 लंबित थी प्रकरण में भी आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की जाना है |
आरोपी – फिरदौस उर्फ बबलू पठान पिता अब्दुल रसीद खान उम्र 36 साल, निवासी बडे मिशन स्कूल के पीछे केवटी वार्ड सिवनी ।
जप्ती – एक बटनदार धारदार चाकू
विशेष भूमिकाः- निरीक्षक सतीश तिवारी,सउनि जयदीप सिंह सेंगर, प्र0आर0 सुन्दर श्याम तिवारी,आर0 अमित रघुवंशी,प्रतीक बघेल, विक्रम देशमुख,राघवेन्द्र राजपूत, महिला आर0 फरहीन खान