---Advertisement---

शासकीय जमीन के संसोधन मामले में, सिवनी कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार ने दिये जांच के आदेश

By: SHUBHAM SHARMA

On: Friday, February 16, 2024 4:37 PM

Google News
Follow Us

सिवनी, बरघाट: तहसीलदार बरघाट के द्वारा धारनाकला मे स्थित शासकीय भूमि के संसोधन मामले मे जाच के आदेश दिये गये है जिसकी बारीकी से जांच करते हुऐ जांच दल द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत की जायेगी.

उल्लेखनीय है की सिवनी बालाघाट मेन रोड से लगी बेशकीमती जमीन जो की राजस्व रिकार्ड मे जनपद सभा सिवनी के नाम पर दर्ज है का कीमती हिस्सा निजी तौर पर संसोधित हुआ है जिसमे जनपद पंचायत सिवनी की मेन रोड से लगी जमीन निजी तौर पर संसोधित करते हुऐ लाभ पहुंचाया गया है.

जिसको लेकर जिला कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत करते हुऐ जांच की माग की गई थी जिसे गम्भीरता से लेते हुऐ जिला कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार बरघाट के द्वारा जांच के आदेश दिये गये है.

कैसे हो गई शासकीय जमीन संसोधित

यहा यह भी उल्लेखनीय है की जनपद सभा सिवनी के नाम से दर्ज जमीन जिसमे विकास की अनेको समभवनाये है किन्तु इसके बाद भी बस स्टैंड मे स्थित इस कीमती जमीन की ओर आज तक ध्यान नही दिया गया और यही कारण है भूमाफियो की पैनी नजर जमीन पर लगी रही और करोडो रूपये मूल्य की शासकीय जमीन का कीमती हिस्सा जो की सिवनी बालाघाट रोड से लगा हुआ है.

निजी तौर पर संसोधित हो गया और शासन को लाखो की जमीन के रूप मे छति का सामना करना पडा है जबकि इस सणबध मे जनपद पंचायत सिवनी के आला अधिकारियो ने भी आज तक इतनी कीमती जमीन की सुध नही ली जब इस सम्बंध मे जानकारी ली गई तो जनपद सिवनी का कहना है की उन्हे जमीन संसोधन के सम्बध्द मे कोई जानकारी नही है.

जनपद पंचायत सिवनी के द्वारा भी किया गया आवेदन

यह बताना भी लाजिमी है की जनपद पंचायत सिवनी के द्वारा भी जिला कलेक्टर तथा तहसीलदार बरघाट को आवेदन प्रस्तुत करते हुऐ जमीन सुरक्षित करने की माग की गई है वही दूसरी तरफ जनपद पंचायत सिवनी के द्वारा सुगम कांप्लेक्स निर्माण की बात भी कही जा रही है किन्तु शासकीय जमीन के हेराफेरी मामले मे ठोस कार्रवाई अब तक सामने नही आई है ऐसी स्थिति मे जनपद पंचायत सिवनी के द्वारा बनाई जा रही रूपरेखा कहा तक सार्थक होगी समझ से परे है

बिक चुकी है जमीन

यहा यह बताना भी लाजिमी है की संसोधित भूमि महंगे दाम पर बिक्री भी कर दी गई है तथा उपरोक्त शासकीय जमीन पर आलीशान दुकान के साथ साथ निर्माण भी हो चुके है तथा भूमाफिया जो कल तक मजदूरी का कार्य करता था के द्वारा शासकीय भूमि की खरीदारी के साथ साथ रोड के किनारे तक अवैध अतिक्रमण का जाल फैलाकर रखा है इसके बाद भी प्रशासन की ठोस कार्रवाई न होने से भूमाफियो के हौसले बुलन्द है

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment