सिवनी। जिले के लखनादौन छपारा थाने के बीच सोमवार की रात्रि लगभग 8:00 बजे गोली चलने फायरिंग की सूचना मिलते ही जिले के सभी थाना व पुलिस चौकी में इसकी सूचना कर पुलिस बल को सतर्क कर दिया गया है।
पुलिस मुस्तैदी से जिले के मार्गो, चौराहों पर तैनात होकर वहां से गुजरने वाले वाहनों की सघन जांच में जुट गई है। हर आने-जाने वाले लोगों, वाहन चालको के वाहनों का नंबर लिखा जा रहा है।
वे कहां गए थे और कहां जा रहे हैं गाड़ी में कौन-कौन लोग हैं, उनके नाम आदि रजिस्टर में लिखा जा रहा है। मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों की सघन चेकिंग शुरू कर दी गई।
अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनादौन थाना प्रभारी ने बताया कि लखनादौन के चौथा मील इलाके में सोमवार की रात्रि 8:00 बजे गोली फायरिंग हुई है। और इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। लखनादौन के बुड़वानी ग्राम के पास अमित ढाबा संचालक सुब्बू पटेल पर अज्ञात हमलावरों ने चलाई गोली।
दो पहिया वाहन पर सवार लोगो से ढाबा संचालक की हुई गुथम गुथ्थी, हमलावरो ने पत्थर से भी किया अटैक। लखनादौन पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी वहीं घायल ढाबा संचालक को अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायल के अनुसार हमलावरों ने लूट की घटना को अंजाम देना बताया जा रहा है।
ढाबा संचालक की छाती को छूते हुए निकल गई गोली। फिलहाल पुलिस फिलहाल लखनादौन पुलिस पूरे मामले की सघनता से जांच में जुट गई है।