सिवनी: सिवनी कलेक्टर सह जिला मिशन संचालक संस्कृति जैन के निर्देशन में जिले में शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नवाचार किये जा रहे है, जिससे बच्चों के स्तर में सुधार हो सके। विद्यालय स्तर पर जो शिक्षक अपने बच्चों के साथ में अच्छा कार्य कर रहे है उनको प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इसी क्रम में बुधवार 19 फरवरी को कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन की उपस्थिति में प्राथमिक शाला करहैया, विकासखण्ड कुरई के समस्त छात्र-छात्राओं को आईडीबीआई बैंक के द्वारा अध्ययन सामग्री के साथ-साथ डैक्स व कुर्सी उपलब्ध कराई गई है। सामग्री प्राप्त कर बच्चों के चेहरे खिल उठे। कलेक्टर सुश्री जैन द्वारा शिक्षकों को और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
उपस्थित छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से विद्यालय आने व मन लगाकर पढाई करने को कहा गया। कलेक्टर सुश्री जैन द्वारा छात्र-छात्राओं से पूछा गया कि भविष्य में आप क्या बनना चाहते हो, तो अपनी पसंद के हिसाब से किसी ने कलेक्टर बनने व किसी ने पुलिस बनने के लिए मंशा जाहिर की।
इसी क्रम में आईडीबीआई बैंक द्वारा प्राथमिक शाला कोनियापार विकासखण्ड सिवनी, प्राथमिक शाला सांवरी विकासखण्ड केवलारी, प्राथमिक शाला जोगीवाड़ा विकासखण्ड छपारा, प्राथमिक शाला साल्हेटोला विकासखण्ड बरघाट के बच्चों के लिए डैक्स व कुर्सी उपलब्ध कराई गई है। कलेक्टर सुश्री जैन के निर्देशन में अच्छे कार्य करने वाले शिक्षक व विद्यालयों को सतत् रूप से पुरस्कृत किया जायेगा। सभी शिक्षक नियमित रूप से शाला में उपस्थित रहें व समस्त गतिविधियों का पालन करते हुये बच्चों के गुणवत्ता में उत्तरोत्तर सुधार करें।