सिवनी । जिला चिकित्सालय में पदस्थ स्टाफ नर्स श्रीमति मीना दो बार कोविड संक्रमण को मात देकर पुनः अपने कर्तव्य स्थल पर लौटी है और वह कहती है कि उन्हें ऐसा लगता है कि उनका कोविड टीकाकरण हो चुका था इसलिए वह 2 बार संक्रमित होने के पश्चात भी शीघ्र स्वस्थ होकर कार्य करने लगी।
इसलिए वह सभी से अपेक्षा करती है कि सभी लोग कोविड टीकाकरण अवश्य कराये। और कोविड महामारी नियंत्रण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.के.सी.मेशराम ने बताया कि स्टॉफ नर्स श्रीमति मीना सनोडिया जिला चिकित्सालय सिवनी में विगत 12 वर्षो से पदस्थ है। कोविड महामारी के दौरान कोविड सी-3 मेल सर्जिकल वार्ड में कार्य कर रही थी। उस दौरान मरीजो की देखभाल करते हुए श्रीमति मीना सनोडिया कोविड पॉजिटिव हो गई थी।
स्टॉफ नर्स मीना सनोडिया ने बताया कि मरीजो की देखभाल करते हुए वह कोविड पॉजिटिव हो गई थी। किंतु 10 दिवस के भीतर स्वस्थ होकर स्टॉफ की आवश्यकता अधिक होने के कारण उन्होनें अपने स्वास्थ्य को न देखते हुए फिर से ड्यूटी ज्वाईन की।
किेंतु कुछ दिनों बाद वह पुनः कोविड पॉजिटिव हो गई। कोविड होने के बाद उनके घर में 2 छोटे बच्चे, पति एवं उनकी 85 वर्षीय वृद्ध सांस ने उनकी देखभाल की।
स्टाफ नर्स ने बताया कि स्वस्थ होने के बाद उनके पति बच्चे एवं सांस द्वारा कहा गया कि अब आप अपनी ड्यूटी ज्वाईन करो आपकी अभी हॉस्पिटल में अधिक आवश्यकता है। उनकी बाते मेरे दिल को छूं गई और मैने पुनः अपनी ड्यूटी ज्वाईन की। और वह बिना डर और भय के इंजेक्शन रूम में अपनी सेवायें दे रही है।