नितिन भार्गव ने जीता मुकाबला, तरूण राय् रहे उपविजेता
सिवनी। आगामी 3 फरवरी 2॰18 को बडे मिशन स्कूल मैदान से आरंभ होने वाली सिवनी साय्ाक्लोन के लिए प्रमोशन का दौर आय्ाोजनकर्ताओं द्वारा जारी है। विगत दिनों पाॅलीटेकिन्क एवं पुलिस लाईन मैदान में हुय्ो सफल आय्ाोजन के बाद 24 दिसम्बर की सुबह 7.30 बजे कोतवाली थाना परिसर के सामने स्थित उर्दू स्कूल प्रांगण दशहरा मैदान मंे तीसरा प्रमोशन आय्ाोजित हुआ।
समिति के पीय्ाूष शाह ने बताय्ाा कि इस दौरान सर्वप्रथम बालकों की स्लो साय्ाकिलिंग प्रतिय्ाोगिता आय्ाोजित हुई, जहां हर्षित सनोडिय्ाा पुनः विजेता रहे, आराध्य्ा देशमुख द्वितीय्ा, शुभम सोनी तृतीय्ा एवं अंकित गुप्ता ने चौथा स्थान प्राप्त किय्ाा। पयर््ाावरण को सरंक्षित रखने के लिए आय्ाोजित की जानी वाली इस रैली में शामिल होने वाले य्ाुवाओं के लिए हुई स्लो साय्ाकिलिंग रेस में नितिन भार्गव ने सभी प्रतिभागी को परास्त करते हुय्ो प्रथम स्थान प्राप्त किय्ाा, वहीं द्वितीय्ा स्थान पर तरूण राय्ा रहे, जबकि तीसरा स्थान मंजीष भारद्वाज ने प्राप्त किय्ाा।
सिवनी सायक्लून 2018
- Advertisement -
- Advertisement -
Recent Comments