सिवनी कलेक्टर एवं एसपी ने किया कंटेनमेंट क्षेत्र कारीरात का निरीक्षण
सिवनी : 21 मई को सिवनी विकासखण्ड के ग्राम कारीरात के एक युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग द्वारा ग्राम कारीरात को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर उसकी सीमाऐं सील कर दी गई हैं।
कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक द्वारा शुक्रवार 22 मई को कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित किए गए ग्राम कारीरात का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
यह भी पढ़े : सिवनी जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज, सिवनी कलेक्टर ने की पुष्टि
कलेक्टर एवं एसपी द्वारा कन्टेनमेंट ग्राम का संघन निरीक्षण कर ग्राम के समस्त मुख्य एवं आंतरिक मार्गों को पूरी तरह से सील करने के निर्देश दिए । उन्होंने निर्देशित किया कि कन्टेनमेंट ग्राम में कोई भी व्यक्ति प्रवेश न करें, न ही ग्राम से बाहर जाए ।
इसी तरह सभी ग्रामवासी होम क्वारेंटाईन में रहें, यह भी सुनिश्चित किया जाए । जिसके लिए निगरानी हेतु दल का गठन कर पालीवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए । इसी तरह ग्राम में अतिआवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति हेतु गठित दल वस्तुओं की अबाध पूर्ति सुनिश्चित करें ।
यह भी पढ़े : सिवनी / जिले में 22 मई से विभिन्न प्रतिष्ठान खोलने के लिए गाइडलाइन्स जारी – सिवनी कलेक्टर ने जारी किए आदेश
कन्टेनमेंट क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधियों को प्रतिबंधित करते हुए रहवासियों से 14 दिन होम क्वॉरेंटाईन का पालन कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए। जिसके लिए पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों / कर्मचारियों का दल बनाकर निगरानी हेतु निर्देशित किया गया है। होम क्वॉरेंटाईन का पालन न करने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।