सिवनी : सिवनी कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. राहुल हरिदास फटिंग द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु घंसौर विकासखण्ड के ग्राम तुमड़ीपार को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर उक्त क्षेत्र की व्यवस्था एवं निगरानी हेतु जिला सर्विलेंस टीम (डीएसटी), कॉन्टेक्ट ट्रेकिंग टीम, कॉन्टंमेंट इनफोर्समेंट टीम (सीईटी), एक्टिव सर्विलेंस टीम (एएस), सुपरवाईजरी मेडिकल टीम, अति आवश्यक सामग्री आपूर्ति टीम, काउंसलिंग टीम, आईईसी टीम का गठन कर इन्हें विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी हैं ।
कन्टेनमेंट क्षेत्र में आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है तथा क्षेत्र में एक ही एन्ट्री पाइंट और एक ही एक्जीट पॉईंट बनाया गया है । कॉन्टेक्ट ट्रेकिंग टीम को संक्रमित व्यक्ति से संपर्क में आये समस्त व्यक्तियों की जानकारी एकत्रित करने तथा उन्हें कोरोनटाईन करने के निर्देश दिए गए हैं । एक्टिव सर्विलेंस टीम (एएस) को कंटेनमेंट क्षेत्र के प्रत्येक रहवासियों का घर-घर जाकर सर्वेलंस करने के निर्देश जारी किए गए हैं । सभी कार्य जिला सर्वेलेंस टीम के मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण के लिये जायेंगे इसके लिये अनुविभागीय दंडाधिकारी घंसौर को इन्सीडेंट कमाण्डर एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) इन्सीडेंट कमाण्डर के सहायक के रूप में नियुक्त किया गया है। व्यक्ति होम क्वारंटाईन व्यक्तियों को फोन /वीडियो कॉल के माध्यम से काउंसलिंग हेतु काउंसलिंग दल का गठन किया गया है।
इसी तरह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद घंसौर को ग्राम तुमडीपार रैयत सतत रूप से सेनिटाईज करने के भी निर्देश दिए गए हैं तथा कन्टेनमेंट क्षेत्र में अति आवश्यक सामग्री के होम डिलिवरी का दायित्व सेक्टर मजिस्ट्रेट महाप्रबंधक, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क श्री जे.पी. मेहरा सेक्टर को सौंपा गया है। साथ ही कन्टेनमेंट क्षेत्र के डाटा के विश्लेषण हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जा कर प्रबंधक ई गवर्नेस सोसायटी सिवनी श्री राहुल शिवहरे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
दल एवं उसके सदस्य निम्नानुसार हैं:-
डिस्ट्रिक्ट सर्विलेन्स टीम
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रीमती रानी बाटड 7587970801, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश खरपुसे 9479998002, अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री श्यामबीर 9540079476, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत घंसौर सुश्री उषाकिरण गुप्ता 7566414515, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री आर.एन. परतेती 9479998005 है ।
कान्टेक्ट ट्रेसिंग टीम
पटवारी ह.नं. 3 श्री प्रदीप परते 9826375868, सचिव ग्राम पंचायत श्री रितेश चौकसे 6261483971,
प्रधान आरक्षक क्रमांक 106 श्री गोविंद सिंह मरावी 9479998048 , आरक्षक क्रमांक 167 श्री हरिओम सिंह राजपूत 7049133029, आरक्षक क्रमांक 118 श्री दिलराज सिंह मारपे 7049132798, आरक्षक क्रमांक 164 श्री मनोज कुमार मरावी 9479997958 , आरक्षक क्रमांक 493 श्री सुजीत वर्मा 9479997984, कोटवारी अमरदस 7746061939 शामिल हैं।
कन्टेनमेंट एनफोर्समेन्ट टीम
तहसीलदार श्री संजय बारस्कर 9406726287, नायब तहसीलदार श्री रविन्द्र पारधी 9424765654, उप निरीक्षक श्री देवकरन डहेरिया 9479998054, सहायक उपनिरीक्षक रामशाह 7049162517,
एक्टिव सर्विलेंस टीम
मेडिकल ऑफिसर डॉ भारती सोनकेशरिया 9174240768, एएनएम संगीता हिरकने 8435555734, ज्ञानवती आशा कार्यकर्ता ज्ञानवती 9479851334, एम पी डब्ल्यू श्री चन्द्रमणी द्विवेदी 9981956245, आंगनवाडी कार्यकर्ता राजेश्वरी उइके 7697499827, आरक्षक क्रमांक 506 मेघेन्द्र कुमार रांगडाले 7049132816 शामिल हैं ।
सुपरवाईजरी मेडिकल टीम
नोडल अधिकारी कोविड -19 डॉ निर्मला पांडे 9630886706, डीपीएम, एनआरएचएम श्री दिनेश चौहान 9479851344 शामिल हैं ।
अतिआवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति दल- महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट श्री जे.पी. मेहरा सेक्टर मो.नं. 7898458041, 9425015891, राजस्व निरीक्षक श्री धनेश्वर प्रसाद श्रीवास मो.नं.8989727427, 7587984731, विकासखण्ड स्त्रोत.सम.घंसौर श्री मनीष मिश्रा 9424928928, पटवारी ह.नं.-4 श्री नानकराम धामगाये 8085520816 शामिल हैं ।
कॉउंसलिंग टीम-
प्राचार्य उ.मा.वि.गोरखपुर श्री आर.के. सोनी 9165126234, प्रा.शि. प्रा.शा.खम्हारा श्री राधेलाल बरकड़े 9754011251, प्रा.शि. प्रा.शा.खम्हारा श्री शिवराम सैयाम 9424628299, प्रा.शि.प्रा.शा. तुमड़ीपार श्री टीकाराम इवने 9425629852, प्रा.शि.प्रा.शा.तुमड़ीपार श्री हुब्बीलाल परते 7693943132, प्रा.शि. प्रा.शा. कत्ती श्री निरपत सिंह धुर्वे 7089703615 शामिल हैं ।