सिवनी कोरोना न्यूज़: 5 मरीज मिले, 6 हुए स्वस्थ अब जिले में 41 एक्टिव केस | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के.सी. मेशराम द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि विगत 22 दिसम्बर को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सिवनी नगरीय क्षेत्र में 1, कुरई में 1 तथा बरघाट विकासखण्ड के ग्राम जावरकाठी में 1, ग्राम घूरवाड़ा में 1 तथा लखनादौन के वार्ड नंबर-5 में 1 पॉजिटिव मरीज सहित कुल 5 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। वहीं 6 मरीज पूर्णत: स्वस्थ हुए हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार अब तक जिले में कुल 51877 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने जांच हेतु लिए गए हैं। जिसमें से 1465 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं। जिनमें 1414 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 41 एक्टिव केस हैं। जिनमें से 37 मरीज होंम कोरोनटाइन हैं। जिनकी मॉनिटरिंग कोविड़ कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से किया जा रहा हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के हितलाभ वितरण कार्यक्रम की तैयारियों की कलेक्टर ने की समीक्षा कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा गुरूवार 24 दिसम्बर को ऑन लाईन वीसी के माध्यम से सभी अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने 25 दिसम्बर को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के हितलाभ वितरण कार्यक्रम के विकासखण्डस्तर तथा ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजन को लेकर विस्तृत दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने विकासखण्ड तथा ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम के आयोजन को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करते हुए प्रचार-प्रसार कर आमजनों को अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम से जोड़ने के निर्देश दिए।
सिवनी कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा पात्रता पर्ची वितरण तथा जारी आयुष्मान कार्ड की विकासखण्डवार समीक्षा कर सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सभी पात्र परिवारों को पात्रता पर्ची तथा खाद्यान्न के समय सीमा में वितरण तथा आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंन राहत राशि वितरण कार्यों की भी समीक्षा कर 26 दिसम्बर को पूर्व शतप्रतिशत राहत राशि के भुगतान के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए।