सिवनी । जिले में कोरोना संक्रमण प्रतिदिन बढता ही चला जा रहा है, जहां बीती रात (दिनांक 21 अगस्त 2020) पांच लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के. सी. मेशराम द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि देर रात प्राप्त रिपोर्ट में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
जिसमें छपारा महाराणा प्रताप कॉलोनी की 23 वर्षीय महिला एवं ग्राम खमरिया की 70 वर्षीय महिला शामिल हैं, लखनादौन विकासखण्ड के ग्राम मड़ई की 35 वर्षीय महिला तथा कुरई चक्की खमरिया का 36 वर्षीय पुरुष एवं कान्हीवाड़ा का 45 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं, साथ ही 6 मरीजो ने कोरोना से जंग जीत ली हैं।
अब तक जिले में कुल 178 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं, जिसमें से 99 पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में जिला चिकित्सालय सिवनी के डिडिकेटेड कोविड़ केयर सेंटर में 68, नागपुर मेडिकल में 3 तथा छिंदवाड़ा मेडिकल में 4 मरीज उपचारार्थ हैं।
सिवनी जिले में अभी एक्टिव कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा
ये ओ आंकड़े आप आगे पढेंगे ये आंकड़े 20 अगस्त को जारी कोरोना बुलेटिन से लिए गए है :- कोरोना संक्रमण जिले में लगातार फैलता ही चला जा रहा है, जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण के वर्तमान समय में कुल एक्टिव प्रकरण 76 है, वही अब तक कुल 173 संक्रमित मरीज जिले में मिल चुके है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिवनी द्वारा आज सुबह जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार 20 अगस्त 2020 की रात 6 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद जिले में अब तक कुल 173 संक्रमित मिल चुके है। कोेरोना संक्रमण से जिले में 4 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 93 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है।
एक्टिव कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिले में 69 मरीज है इसके अलावा सिवनी जिले के 3 मरीज नागपुर मेडीकल कालेज में तथा 4 मरीज छिंदवाडा मेडीकल कालेज में भर्ती है जिनका उपचार जारी है। इस तरह से कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 76 है।