सिवनी : गत दिवस 16 मार्च जिला कलेक्टर द्वारा दिए आदेश एवं जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में कलेक्टर सभा कक्ष में जिले की समस्त कोचिंग व शिक्षण संस्थानों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कोरोना वायरस से बचाव और सतर्कता अभियान में लोगो को इस खतरनाक वायरस से बचाव हेतू स्वयं ज़िमेदारी लेते हुए बंद के निर्देश दिए गए ।
जिला कोचिंग एसोसिएशन द्वारा इस वायरस की गंभीरता को देखते हुए जिले की सभी प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों के संचालक ने एक मत होते हुए अपने – अपने संस्थाओं को 31 मार्च तक आगामी आदेश तक बंद रखने का समर्थन किया साथ ही अन्य कोचिंग संस्थान एवं इंस्टिट्यूट , कॉलेज तथा घरों में भी चल रही छोटी कोचिंग सेंटर तक स्वयं इसकी जिम्मेदारी लेते हुए संस्था को आगामी निर्देश तक बंद करने और बच्चों , छात्रों को जागरूक कर सावधानी बरतने और अपने स्वास्थ्य की गंभीरता को समझते हुए सतर्क रहते हुए बंद का आह्वान सबसे किया
आज जिला कोचिंग असोसिएशन ने जिले की 50 से अधिक छोटी बड़ी कोचिंग में जाकर जिला कलेक्टर द्वारा दिए गए लिखित आदेश को चस्पा किये और दिए गए शिकायत नम्बर पर सूचना देने को कहा है।