Home » सिवनी » सिवनी: बरघाट से कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन सिंह काकोड़िया सहित दंगल आयोजकों ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, मामला दर्ज

सिवनी: बरघाट से कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन सिंह काकोड़िया सहित दंगल आयोजकों ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, मामला दर्ज

By: SHUBHAM SHARMA

On: Wednesday, November 8, 2023 4:38 PM

Arjun-Singh-Kakodia
सिवनी: बरघाट से कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन सिंह काकोड़िया सहित दंगल आयोजकों ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, मामला दर्ज
Google News
Follow Us

सिवनी (बरघाट): सिवनी जिले में चुनावी माहौल अत्यधिक रंगीन नजर आ रहा है इसी बीच सिवनी जिले की बरघाट विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी अर्जुन सिंह काकोड़िया (Arjun Singh Kakodia) सहित अन्य दो लोगाें पर पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया है.

जिला प्रशासन द्वारा बरघाट विधानसभा प्रत्याशी अर्जुन सिंह काकोड़िया सहित तीन पर बरघाट पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर एफआईआर दर्ज कराई है। अर्जुन सिंह काकोड़िया द्वारा 31 अक्टूबर को मलारा गांव में दंगल के आयोजन के दौरान चुनाव बाद एक लाख रुपए देने की घोषणा की गई थी।

प्रत्याशी काकोड़िया सहित दंगल का आयोजन करने वाले मलारा निवासी अल्ताफ व कामता बिसेन पर भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, 1951 और 1989 की धारा 123, भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188 व 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

बरघाट से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते माह 31 अक्टूबर को बरघाट क्षेत्र के मलारा में एक दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अधिकारीयों को उस वायरल विडियो के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी जिसके बाद जांच दल तुरंत ही जांच में जुट गया. जांच में यह सामने आया कि दंगल में पहुंचे सिवनी जिले की बरघाट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन सिंह काकोड़िया (Arjun Singh Kakodia) ने मंच पर उपस्थित होकर चुनाव के बाद आगामी दंगल हेतु एक लाख रुपये देने की घोषणा की गई थी.

जो कि पूरी तरह आदर्श आचरण संहिता का उल्लघंन है.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment