सिवनी, बरघाट (एस. शुक्ला): बीते दिनों खबर सत्ता द्वारा एक मामले में खबर प्रकाशित की गयी थी जो कि “MP के सिवनी में एक ऐसी झींगा मछली है जो करती है पैसे डबल! लोगों ने फंसा दिए करोड़ों रुपए, हजारों लोग हुए ठगी का शिकार” यह थी.
झींगा मछली के नाम पर चल रहे प्लान्स में लोगों को भ्रमित कर उनसे करोड़ों रुपयों की ठगी की गयी है. जिसके बाद आज कुछ द्लोगों के द्वारा थाने जाकर मुकेश राहंगडाले पिता महेश प्रसाद राहंगडाले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गयी है.
थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार मुकेश राहंगडाले पिता महेश प्रसाद राहंगडाले निवासी ग्राम धारना कलाँ तह, बरघाट जिला सिवनी के द्वारा माह फरवरी 2023 को ग्लोबल सेफुड एलायंस (झींगा मछली) कम्पनी की सुरूआत करते हुये लोगो से क्षेत्रिय युवको से कम्पनी में 520 रुपए से आन लाइन लगाने की सलाह देते हुये युवको को कम्पनी से जोड़ कर कहा गया कि 43 दिन में कम्पनी की ओर से 916 रूपये प्राप्त हो जायेंगे तथा इस प्रलोभन के कारण ग्रामीण एवं क्षेत्रिय युवक मुकेश राहंगडाले के कहने पर जुड़ते चले गये ।
यह है कि कम्पनी के यह छोटे प्लान के बाद कम्पनी के 1700, 3900, 8770 लेकर 1 लाख 30 हजार रूपये तक के कम्पनी के प्लान से अवगत कराते हुये लगाई राशि का 56 से 60 दिन में दोगुनी राशि से लेकर 5 गुना तक राशि कम्पनी द्वारा भुगतान करने की बात कही गई थी.
लोगो को जोड़ते हुये ग्रुप बनाकर प्रति माह मोबाइल में ग्रुप एडमिन मुकेश राहंगडाले के द्वारा मैसेस भी सेंड किये जा रहे थे तथा मोबाइल पर स्वयं की सैलरी मुकेश राहंगडाले द्वारा 150000 लाख रुपये प्रदर्शित किये जा रहे थे।
यह है कि दिनांक 11.06.2023 को मुकेश राहंगडाले के द्वारा पंचशील लान बरघाट में स्वयं ही सेमिनार का आयोजन करते हुये कम्पनी से जुड़े लोग आमंत्रित करते हुये कम्पनी की विशेषता बताते हुये कहा गया था कि मुझे क्षेत्र अच्छा कार्यकरने पर कम्पनी के द्वारा 17 लाख रूपये की नेक्सोन कार प्रदाय की गई है ।
यह है कि पंचशील लान बरघाट में कार्यक्रम का आयोजन करते हुये मुकेश राहंगडाले द्वारा यह भी कहा गया कि आप कम्पनी में 1लाख 30 हजार आज ही लगाइये जिसमे कम्पनी की ओर से आपको 6 लाख 68 हजार रूपये तो मिलेगे ही साथ ही आज रिचार्ज करने पर कम्पनी की ओर गिप्ट कूपन भी प्रदान किया जायेगा जिससे आपको कम्पनी की ओर से अच्छी खासी आमदानी के साथ जिस तरह मुझे 17 लाख की कार प्राप्त हुई है इसी आप भी बहुत कम समय में कार के मालिक बन सकते है।
यह है कि इस सेमिनार के आयोजन के पूर्व भी मुकेश राहंगडाले के द्वारा बरघाट में कम्पनी के नाम पर सेमिनार का आयोजन कर लोगो को और युवकों को जोडने के लिये प्रलोभन देते हुये कार्य किया गया । यह है कि मुकेश राहंगडाले द्वारा गलत तरीके से धन अर्जित करने के लिये अपने खास लोगों को जोड़कर लगातार गांव व क्षेत्र में इस कम्पनी के फायदे बताते हुये युवको के साथ साथ नाबालिक युवको को लालच व प्रलोभन देकर जोड दिया गया तथा उनकी भी लम्बी राशि कम्पनी में लगाकर ठगी कर ली गई है। यह है कि 11 तारीख के सेमिनार के बाद से मुकेश राहंगडाले घर से गायब है तथा जिन लोगो को मोबाइल के माध्यम से कम्पनी से जोड़ा गया था वह वेबसाईट भी बंद है तथा लोगों के द्वारा जमा की गई राशि भी वापस नही आ रही है।
जबकि मुकेश राहंगडाले के द्वारा आयोजित सेमिनार में ही के युवको के द्वारा लाखो रूपये कम्पनी में फसा दिया गया है।यह है कि कम्पनी के नाम पर मुकेश के द्वारा गांव गांव घूमकर प्रचार प्रसार भी किया गया है तथा लोगों को हरि सब्जीयो का वितरण कर घन लगाने का आग्रह किया गया है। अतः महोदय जी से करबद्ध प्रार्थना है कि ग्राम व क्षेत्र के युवको को लालच देकर युवको से उमी करने वाले एवं उनकी टीम पर जांच करते हुये कार्यवाही करने की कृपा करे.
यह ठगी का शिकार हुए युवकों द्वारा थाने में शिकायत दी गयी है.