Seoni News: सिवनी जिले में हाल ही में आयोजित वृहद तिरंगा यात्रा के दौरान अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है।
सिवनी कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री संस्कृति जैन ने शासन के निर्देशानुसार यह आदेश जारी किए हैं।
तिरंगा यात्रा में अनुपस्थित और रैली की वापसी के समय निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर पाए गए 42 शिक्षकों की एक-एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोक दी गई है।
इस आदेश के अनुसार, ये 42 शिक्षक रैली की वापसी के समय निरीक्षण में उपस्थित नहीं पाए गए थे, जिसके चलते यह सख्त कदम उठाया गया है।
जिन शिक्षकों पर यह कार्रवाई की गई है, उनके नाम इस प्रकार हैं: श्रीमती मेहतजबी कुरैशी, श्री मनीष पण्डया, श्रीमती संगीता सराठे, श्रीमती रूचि बिसेन, श्रीमती जयश्री साहू, श्रीमती एस उदासी, श्रीमती रश्मि शर्मा, श्रीमती प्रीति जंघेला, सुश्री साक्षी बोरकर, श्री ओपी अग्रवाल, श्रीमती सुधा शुक्ला, श्री शरद मिश्रा, श्री भूपेन्द्र गोल्हानी, श्री विकास जैन, श्रीमती दिप्ती गोल्हानी, श्रीमती गीता सनोडिया, श्रीमती ममता राहंगडाले, श्री नवीन कुमार नामदेव, श्रीमती अनीता भार्गव, श्रीमती डिलेश्वरी राहंगडाले, श्री संतोष कुमार नेमा, श्रीमती आशा आरमोती, श्री अश्वनी तिवारी, श्रीमती नीलम तिवारी, श्रीमती रूचि शर्मा, श्रीमती रूचि अवधिया, श्रीमती सीमा सोनी, श्रीमती काजमी बेगम, श्रीमती सफीना खान, मोहम्मद शकील, श्रीमती आसमा खातून, श्री तनवीरूल गनी, श्रीमती समीना खान, श्रीमती अंजुला भलावी, श्रीमती निशा परते, श्रीमती सलेहा खान, श्रीमती फरजाना खान, श्रीमती कविता राय, मोहम्मद शाबिर खान, श्री दुबे, श्री यदुराज उइके और श्री अनिल पलवार।
इसके अलावा, 21 अन्य शिक्षकों को चेतावनी भी जारी की गई है, जिन्हें भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही से बचने की सख्त हिदायत दी गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी ऐसी लापरवाहियों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।
यह कदम जिला प्रशासन द्वारा शासकीय निर्देशों के पालन और सरकारी कर्मियों के अनुशासन में बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है।