Seoni News: सिवनी कलेक्टर संस्कृति जैन ने सोमवार 02 सितम्बर को जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर संस्कृति जैन ने संपूर्ण चिकित्सालय के सभी विभागों का निरीक्षण आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर संस्कृति जैन ने जिला चिकित्सालय के प्रवेश द्वार पर चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों का रोड मेप तथा दिवसवार ओपीडी की जानकारी चस्पा करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थानों पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने जिला चिकित्सालय में किए जा रहे सभी निर्माण कार्यों में मानक सुरक्षा व्यवस्थाऐं भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं साथ निर्माण अपशिष्ट के उठाव के लिए संबंधित निर्माण ऐजेंसी को निर्देशित किया है।
इसके अतिरिक्त उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए भी संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए सफाई व्यवस्था पर लापरवाही किए जाने पर अर्थदण्ड आरोपित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ. नावकर सहित अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे