सिवनी: थावर नदी पुल से आवागमन प्रतिबंधित करते हुए वैकल्पिक मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्ट करने के निर्देश. भीमगढ़ से आगामी समय में भी पानी छोड़े जाने की संभावनाओं को लेकर अधिकारियों को सचेत रहने के निर्देश.
सिवनी: कलेक्टर संस्कृति जैन एवं पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता ने मंगलवार 23 जुलाई को केवलारी विकासखंड के बाढ प्रभावी क्षेत्रों को निरीक्षण किया। कलेक्टर एवं एसपी ने ग्राम मुनगापार, बोथिया तथा केवलारी के बाढ प्रभावी क्षेत्रों का निरीक्षण कर एसडीएम, तहसीलदार को प्रभावित फसल एवं मकान क्षति का आंकलन कर नियमानुसार आर्थिक सहायता के लिए प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर एवं एसपी ने विगत दिवस भारी वर्षा के दौरान जल भराव एवं मकान क्षति के कारण राहत केंपों में ठहराए गए लगभग 150 व्यक्तियों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए राहत केंप में पर्याप्त भोजन एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
इसी तरह कलेक्टर सुश्री जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री मेहता ने सिवनी-मंडला बॉर्डर पर स्थित थावर नदी पर स्थित पुल के क्षतिग्रस्त होना पाए जाने पर उक्त पुल से आवागमन प्रतिबंधित रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वैकल्पिक मार्ग पर सिवनी-मंडला का संपूर्ण ट्रैफिक डायवर्ट करने के निर्देश दिए।
इसी तरह भीमगढ डेम से आगामी समय में भी पानी छोडे जाने की संभावनाओं को देखते हुए राजस्व, पुलिस सहित अन्य विभागों के मैदानी अमले को सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने जल भराव की संभावना वाले स्थानों एवं डूब प्रभावी छोटे पुल- पुलियाओं की विशेष मॉनिटरिंग रखने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। इसके अतिरिक्त त्वरित राहत बचाव कार्यों के लिए भी सभी तैयारियां करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।