सिवनी: कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल ने बुधवार 08 मई को जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिंघल ने संपूर्ण चिकित्सालय के सभी विभागों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर सिंघल ने मरीजों की सुविधा के लिए रैन बसेरा सहित सभी वार्डों में पेयजल, कूलर सहित अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों एवं उनके परिजनों से अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिए।
इसके साथ-साथ मरीजों एवं उनके परिजनों से भी चर्चा कर सभी को प्रोत्साहित किया। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. विनोद नावकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर सहित अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।