सिवनी कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश: सिवनी कलेक्टर क्षितिज सिंघल ने बुधवार 08 मई की प्रात: सिवनी नगरीय क्षेत्र का औचक निरीक्षण नगर की साफ-सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया।
कलेक्टर श्री सिंघल ने पॉलिटेक्निक कॉलेज, बाहुबली चौक, शुक्रवारी, मठ मंदिर तथा बुधवारी बाजार के साथ-साथ बस स्टेण्ड पहुंचकर साफ-सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया।
उन्होंने अपशिष्ट कचरे के प्रबंधन में लगे कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ नगर की साफ-सफाई के उन्नयन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री कुर्वेती सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए।