Home » सिवनी » सिवनी: सीएम शिवराज पहुंचे केवलारी, जबलपुर होंगे रवाना; लाड़ली बहना महासम्मेलन में होंगे शामिल

सिवनी: सीएम शिवराज पहुंचे केवलारी, जबलपुर होंगे रवाना; लाड़ली बहना महासम्मेलन में होंगे शामिल

By: SHUBHAM SHARMA

On: Thursday, April 20, 2023 12:04 PM

Shivraj-Seoni
सिवनी: सीएम शिवराज पहुंचे केवलारी, जबलपुर होंगे रवाना; लाड़ली बहना महासम्मेलन में होंगे शामिल
Google News
Follow Us

जबलपुर, सिवनी: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) आज (गुरुवार को) जबलपुर (Jabalpur) प्रवास पर रहेंगे. सीएम शिवराज जबलपुर में गैरिसन ग्राउंड में आयोजित लाड़ली बहना महासम्मेलन (Ladli Behna Maha Sammelan) में शामिल होंगे। इससे पहले 12 बजे सीएम शिवराज सिवनी जिले के केवलारी पहुँच गए है. यहां भी सीएम शिवराज लाड़ली बहनों से संवाद करेंगे.

इसके बाद जबलपुर में लाड़ली बहना महासम्मेलन (Ladli Behna Maha Sammelan) में जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र से करीब एक लाख महिलाओं के शामिल होने की उम्मीद है।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री चौहान का आज दोपहर 3.45 बजे मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के केवलारी से हेलीकॉप्टर द्वारा कोबरा ग्राउंड जबलपुर आगमन होगा। यहां से मुख्यमंत्री सीधे गेरिसन ग्राउंड पहुंचेंगे तथा महासम्मेलन में आईं महिलाओं को सम्बोधित करेंगे।

जिला प्रशासन महासम्मेलन की व्यापक तैयारियां की हैं। सम्मेलन स्थल पर विशाल डोम बनाया गया है और इसकी आकर्षक साज- सज्जा की गई है। सम्मेलन में शामिल होने आ रही महिलाओं के बैठने के लिये यहां अलग-अलग सेक्टर बनाये गये हैं। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

सम्मेलन स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा शासन की प्रमुख योजनाओं पर केंद्रित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री चौहान लाड़ली बहना महासम्मेलन में शासन की प्रमुख योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभांवित करेंगे तथा निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी करेंगे। महासम्मेलन में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री शाम 6 बजे डुमना विमानतल से वायुयान द्वारा भोपाल प्रस्थान करेंगे।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment