सिवनी: जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सिवनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी शासकीय प्राथमिक (कक्षा 3 से 5) व माध्यमिक (कक्षा-8) की अर्द्धबार्षिक परीक्षा सत्र 2024-25 का आयोजन 16 दिसम्बर से 21 दिसम्बर 2024 तक किया जाएगा। जिसकी समय-सारणी जारी की जा चुकी है। यह परीक्षा राज्य शिक्षा कन्द्र के निर्देशानुसार कलेक्टर/जिला मिशन संचालक जिला शिक्षा केन्द्र के मार्गदर्शन में कराई जायेगी।
अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन दिनांक 30 नवम्बर 2024 तक पढ़ाई गई पठन सामग्री के आधार पर राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा निर्मित कराए गए प्रश्नपत्रों के द्वारा किया जावेगा। वार्षिक परीक्षा परिणाम में अर्द्धय र्षिक परीक्षा के प्राप्तांको का 20 प्रतिशत अंक अधिभार लिया जावेगा, यहाँ यह स्पष्ट किया जाता है कि शाला द्वारा विद्यार्थियों के कक्षा 5 व 8 के विषयवार प्राप्तांकों की प्रविष्टि परीक्षा पोर्टल पर की जाना है। अधिभार की गणना शाला द्वारा नहीं की जाएगी, वह गणना साफ्टवेयर द्वारा स्वतः ही हो जाएगी।
एकरूपता की दृष्टि से शासकीय शालाओं के समान ही मान्यता प्राप्त अशासकीय अनुदान प्राप्त व गैर अनुदान प्राप्त शालाओं एवं डाईसकोड प्राप्त मदरसों में भी कक्षा 5 व 8 के छात्रों हेतु अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन का आयोजन 30 नवम्बर 2024 तक पढ़ाई गई पठन सामग्री के आधार पर दिनांक 16 दिसम्बर से 21 दिसम्बर 2024 तक की अवधि में राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा निर्धारित ब्लू प्रिंट के आधार पर प्रश्नपत्र निर्मित कर किया जावेगा।
जिसकी एक प्रति संबंधित बीआरसीसी कार्यालय में जमा कर पावती प्राप्त करना अनिवार्य होगा। बीआरसीसी द्वारा प्राप्त प्रश्नपत्रों को डाईट केवलारी में जमा कराना होगा। जिला/ब्लाक स्तरीय अधिकारियों द्वारा परीक्षा की सतत् मॉनीटरिंग की जावेगी।