Seoni News: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी के नेतृत्व में दिनांक 14 सितम्बर 2024 दिन शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
श्री लक्ष्मण कुमार वर्मा जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी ने बताया कि जिला न्यायालय, परिवार न्यायालय सिवनी तथा तहसील न्यायालय केवलारी, घंसौर, लखनादौन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जावेगा तथा नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित सभी प्रकार के समझौता योग्य आपराधिक प्रकरण एवं धारा 138 एन.आई. एक्ट (चैक बाउंस), मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा, श्रम विवाद, विद्युत एवं जलकर, पारिवारिक विवाद, भूमि अधिग्रहण, बैंक ऋण की वसूली के प्रकरण, सिविल न्यायालयों में लंबित राजस्व प्रकरण एवं अन्य प्रकार के दीवानी प्रकरणों का आपसी सुलह समझौते के माध्यम से निराकरण किया जाएगा।
इसी प्रकार प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में बैंक ऋण की वसूली के प्रकरण, विद्युत, जलकर, बी.एस.एन.एल. विभाग के प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु आज दिनांक 06/09/2024 को श्री सतीश चन्द्र राय, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी ने नेशनल लोक अदालत प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
श्री लक्ष्मण कुमार वर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी ने बताया कि प्रचार वाहन के माध्यम से नगर क्षेत्र सिवनी के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी नेशनल लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया जाएगा एवं आपसी सुलह समझौते के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण के संबंध में पक्षकारों को जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर श्रीमती मनीषा बसेर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय सिवनी श्री के.एम. अहमद प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिवनी, श्रीमती प्रेमा साहू द्वितीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिवनी, श्री बलवीर सिंह धाकड़ तृतीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिवनी, श्री जयदीप सिंह सोनबर्से अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिवनी, श्री तेज प्रताप सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सिवनी, श्री ठाकुर प्रसाद मालवीय द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड सिवनी, श्री विक्रम सिंह डावर,न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सिवनी, श्रीमती अर्चना यादव, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सिवनी, श्री अंशुल ताम्रकार न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सिवनी, श्री केशव गुप्ता न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सिवनी, श्रीमति तनु गुप्ता न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सिवनी, उपस्थित रहे।