सिवनी: कलेक्टर सिवनी क्षितिज सिंघल के निर्देशानुसार जिले में लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर अवैध शराब की रोकथाम की दिशा में लगातार कार्यवाही जारी है ।
इसी क्रम में आबकारी विभाग द्वारा 19 मार्च की रात्रि को गश्त आरोपी नरेश सूर्यवंशी आत्मज बंशीलाल सूर्यवंशी ग्राम मोहगांव थाना कुरई से प्राप्त 250 पाव देशी प्लेन मदिरा एवं 84 पाव भारत निर्मित विदेशी मदिरा कुल मात्र 60.10 लीटर जप्त कर आबकारी अधिनियम अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। जप्त की मदिरा की अनुमानित कीमत लगभग 25,000 रूपये है।