सिवनी। शनिवार को हार्ट अटैक से 45 वर्षीय शिक्षक पुत्र की मौत की खबर लगने के बाद पुत्र शोक में माँ को गहरा सदमा लगा और पुत्र के अंतिम संस्कार करके जब परिजन घर लौटे तो उन्हें जब समाचार मिला कि घर में मां का भी देहांत हो गया है। यह खबर पाते ही सभी स्तब्ध हो गए। माँ का अंतिम संस्कार रविवार को सुबह हुआ।
श्रीमती छाया राहंगडाले पति स्व. कोमल प्रसाद राहंगडाले निवासी गोरखपुर बरघाट के 45 वर्षीय शिक्षक पुत्र पुरूषोत्तम राहंगडाले का शनिवार की सुबह हार्ट अटैक से देहांत हो गया। शनिवार की शाम को जब अंतिम संस्कार के लिए पुत्र का पार्थिव देह घर से निकला गया तो माँ गहरे सदमे में डूब गई।
परिजन व गांव के लोग जब मोक्षधाम पहुंचकर शिक्षक पुरुषोत्तम राहंगडाले का अंतिम संस्कार कर वे वापस घर लौटे तब उन्हें पुरुषोत्तम की 70 वर्षीय मां श्रीमती छाया राहंगडाले के भी प्राण निकल जाने की सूचना मिली।
पूर्व विकास खंड शिक्षा अधिकारी सिवनी स्वर्गीय केएस राहंगडाले के पुत्र माध्यमिक शिक्षक पुरुषोत्तम राहंगडाले के आसमयिक निधन और पुत्र के सदमे मां के आसमयिक निधन से शिक्षक कांग्रेस सिवनी के सभी पदाधिकारी व सदस्य शोक संतप्त है ।ईश्वर से प्रार्थना करते है राहंगडाले परिवार को गहन दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।