सिवनी (Seoni New Bus Stand News) : सिवनी शहर में लगातार बढ़ते आवागमन के दबाव एवं सड़क पर लगने वाली दुकानों से होने वाले अतिक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये जिला प्रशासन की पहल पर जनप्रतिनिधियों, जनसामान्य एवं गणमान्य नागरिकों से सुझाव लिये जाने के लिये बैठक का आयोजन किया गया।
प्रथम चरण की बैठक में सांसद श्री ढालसिंह बिसेन, विधायक सिवनी श्री दिनेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष श्री शफीक खान, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री आलोक दुबे, पूर्व विधायक श्री नरेश दिवाकर, श्री सुजीत जैन उपस्थित रहे।
बैठक में बस स्टेंड के विस्तार एवं शहर में हॉट बाजार बनाये जाने की चर्चा की गई जिसमें सांसद श्री बिसेन द्वारा बस स्टेंड को बीज निगम की भूमि पर बनाये जाने का सुझाव दिया गया साथ ही शहर में बाहरी सड़को को जोड़ने हेतु एमआर सड़के बनाये जाने का प्रस्ताव भी दिया गया।
उक्त सुझावों का सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा समर्थन किया गया। उक्त संबंध में द्वितीय चरण की बैठक 29-08-2023 को आयोजित की गई थी।
जिसमें विधायक सिवनी श्री दिनेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष श्री शफीक खान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष, नगर पालिका उपाध्यक्ष, पूर्व विधायक श्री दिवाकर एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।
बैठक में सर्व सम्मत्ति से यह प्रस्ताव पास किया गया कि वर्तमान प्रस्तावित बस स्टेंड को स्थानातंरित करते हुये बीज निगम की भूमि जो कि रेल्वे स्टेशन के सामने बनाया जाए।
शहर में जगह-जगह लगने वाली छोटी दुकाने जो कि गुमठियों के रूप में लगती है, जिनके कारण शहर में अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है।
जिसके समाधान हेतु वर्तमान प्राईवेट बस स्टेंड की भूमि एवं प्रस्तावित नवीन बस स्टेंड की भूमि पर नगर पालिका के माध्यम से हॉट बाजार का निर्माण कराया जाकर उक्त स्थल पर, शहर में जगह जगह लगने वाली छोटी दुकाने स्थांतरित कर दी जाएगी। जिससे शहर में अतिक्रमण समाप्त हो जायेगा।
साथ ही आवागमन हेतु व्यवस्थित जगह भी मिल जायेगी।
बीज निगम की भूमि में क्षेत्रीय बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा तथा सिटी बस स्टेंड के रूप में वर्तमान संचालित बस स्टेंड को ही उपयोग में लिया जाएगा।
इस संबंध में सभी जनप्रतिनिधयों द्वारा सहमति व्यक्त की गई। जनसामान्य एवं जनप्रतिनिधिेयों की सहमति प्राप्त किये जाने के उपरांत नजूल निर्वतन समिति की बैठक का आयोजन कर सदस्यों की सहमति से प्रस्ताव पारित किया जाकर जिला प्रशासन द्वारा उक्त प्रस्तावों पर आम सहमति होने के उपरांत बस स्टैंड को बीज निगम की भूमि पर स्थानांतरित किये जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करते हुये उक्त भूमि की मांग की गई जिसकी अनुमति कृषि विभाग से जिला प्रशासन को प्राप्त हो चुकी है।
हॉट बाजार के निर्माण के संबंध में नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि वह विधिवत भूमि की मांग प्रेषित करें जिससे भूमि का आबंटन किया जा सकें।
विधि सम्मत कार्यवाही पूर्ण होते ही बीज निगम की भूमि पर बस स्टेंड का निर्माण आरम्भ किया जाएगा साथ वर्तमान प्राईवेट बस स्टेंड के पीछे की रिक्त भूमि पर हॉट बाजार का निर्माण आरम्भ किया जावेगा।