Murder In Seoni: शहर के बारापत्थर क्षेत्र के निवासी और राजनीतिक परिवार से जुड़े पवन उर्फ सोनू पाराशर का शव मानेगांव के समीप एक गड्ढे में संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ। दो दिन से लापता चल रहे सोनू का शव शुक्रवार दोपहर मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
डूंडासिवनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस मामले की जानकारी मिलते ही डूंडासिवनी थाना प्रभारी सतीश तिवारी और कोतवाली थाना प्रभारी किशोर बामनकर मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी। घटनास्थल पर दोनों थानों की पुलिस टीम पहुंचकर आवश्यक साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है।
दो दिन से थे लापता, स्कूटी पहले मिली, फिर शव
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शास्त्री वार्ड निवासी सोनू पाराशर (उम्र लगभग 45 वर्ष) को आखिरी बार मंगलवार रात मानेगांव क्षेत्र में कुछ लोगों के साथ स्कूटी पर देखा गया था। इसके बाद से वह लापता हो गए। परिजनों और स्थानीय लोगों ने उनकी खोजबीन शुरू की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
गुरुवार को उनकी एक्टिवा स्कूटी मानेगांव की झाड़ियों के पास खड़ी मिली, जिससे आशंका और गहराने लगी। इसके बाद शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे पास के एक गड्ढे में भारी बारिश का पानी भरा होने के चलते तलाशी अभियान चलाया गया। जब गड्ढे से पानी बाहर निकाला गया, तब उसमें सोनू पाराशर का शव दिखाई दिया।
पत्थर बांधकर हत्या की आशंका
शव की स्थिति को देखते हुए यह स्पष्ट होता है कि सोनू की हत्या कर शव को गड्ढे में छिपाया गया। सूत्रों की मानें तो शरीर में पत्थर बांधकर उसे डुबोया गया था, ताकि शव बाहर न आ सके। पुलिस ने इस घटना को प्रथम दृष्टया हत्या मानते हुए मामला दर्ज कर लिया है।
परिजनों का बुरा हाल, इलाके में तनाव
सोनू पाराशर का शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पूरे क्षेत्र में तनाव और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोग इस घटना को लेकर स्तब्ध हैं और जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आसपास के CCTV फुटेज, मोबाइल कॉल डिटेल्स, और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर सुराग तलाशने में जुटी हुई है।