सिवनी: टैगोर वार्ड के BJP प्रत्‍याशी ने पर्चे के साथ बांटे 500 रुपए, SDM द्वारा नोटिस जारी; मांगा जवाब

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

BJP Candidate Distributed 500 Rs To Woo Voters

सिवनी: मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी जिले (Seoni) में नगरीय निकाय चुनाव में मतदान के पूर्व बीजेपी प्रत्‍याशी (BJP CANDIDATE) द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रचार के लिए प्रिंट कराए गए पर्चे के साथ 500-500 रुपए बांटने के गंभीर आरोप लगे है। (BJP Candidate Distributed 500 Rs To Woo Voters)

सिवनी जिले की नगर परिषद केवलारी (Nagar Parishad Keolari) के वार्ड क्रमांक-2 टैगोर वार्ड (Taigore Ward) से भाजपा प्रत्याशी (BJP Candidate) शिवकुमार चौधरी (Shivkumar Choudhary) पर पर्चा के साथ मतदाताओं को लुभाने के लिए 500-500 के नोट बांटे जाने का गंभीर आरोप लगा है.

इन गंभीर आरोपों के बीच भाजपा प्रत्याशी शिवकुमार के खिलाफ जल्द से जल्द मामला दर्ज करने की मांग भी जा रही है, हालाँकि हाल फिलहाल प्राप्त जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले में भाजपा प्रत्याशी पर लगे गंभीर आरोपों के बीच एसडीएम ने बीजेपी प्रत्‍याशी शिवकुमार चौधरी को नोटिस जारी कर पूरे मामले में जवाब मांगा है।

केवलारी एसडीएम अमित बम्हरोलिया ने जारी किया नोटिस, माँगा जवाब

प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केवलारी थाना प्रभारी किशोर बावनकर को जो आवेदन दिया गया था उसमे क्षेत्र के लोगों द्वारा ही बताया गया है कि “हम सब टैगोर वार्ड क्रमांक-2 नगर परिषद केवलारी जिला सिवनी के मतदाता है, रविवार सुबह के समय टैगोर वार्ड क्रमांक-2 के प्रत्याशी शिवकुमार चौधरी के ने चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं को पर्चा के साथ 500-500 रूपए दिए है साथ ही उन्‍होंने कहा कि आप मुझे ही वोट दे और कमल की बटन दबाकर विजय बनाये”

शिकायत करने पहुंचे लोगों का कहना है कि बीजेपी प्रत्‍याशी शिवकुमार चौधरी निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का खुला उल्लंघन कर मतदाताओं को प्रलोभन देकर अपने पक्ष में वोट डलवाना चाहते है। इसलिए उनके खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए।

विरोधी पार्टी कांग्रेस के हार के डर से चली जा रही चाल – भाजपा प्रत्याशी

वहीं, इस मामले में केवलारी एसडीएम अमित बम्हरोलिया ने प्रत्याशी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इसके साथ ही इस मामले में भाजपा प्रत्याशी शिव कुमार चौधरी का कहना है कि विरोधी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों द्वारा हार के डर से अपने समर्थकों के माध्यम से झूठी शिकायत कराई गई है आरोप पूरी तरह से निराधार है।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment