सिवनी: सिवनी जिले के कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र में एक घटना ने समाज में बहस का विषय बन गया है, जिसमें गीता पटले और उनकी पुत्री को अपराधियों द्वारा मारपीट का शिकार बनाया गया।
पुलिस थाना कान्हीवाडा मे गीता पटले पति कैलाश पटले निवासी धारनाकला की शिकायत पर गगन बोपचे महेश तथा विक्की निवासी विजयपानी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115/2 और 357/2 के तहत अपराध के लिए दर्ज किया गया है। यह मामला गंभीरता से देखा जा रहा है और स्थानीय पुलिस अब इसे गहराई से जांच रही है।
घटना के संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलाश पटले की पत्नी गीता पटले तथा पुत्री अपने मायके किसी कार्यक्रम मे गयी हुई थी बीती रात्री यह अपने फोर व्हीलर वाहन से सफर कर रहे थे वाहन मे गीता पटले पुत्री तथा भाई मौजूद थे वाहन चलाने को लेकर आरोपी तथा इनके बीच मे विवाद इतना बढ़ गया की जमकर मारपीट की स्थिति निर्मित हो गई तथा आरोपितों के द्वारा गीता पटले तथा पुत्री पूजा के साथ भी मारपीट की गई.
वही इस मामले में आरोपी पक्ष का कहना है की वाहन पूजा पटले द्वारा ड्राइव किया जा रहा था जो लापरवाही से वाहन चलाने पर हमारे साथ दुर्घटना घटित हो सकती थी जिसकी समझाईस हमारे द्वारा दी गई थी किन्तु समझने की बजाय हमारे साथ ही अभद्रता से पेश आते हुऐ हमे अपमानित ही नही अपितु हमारे साथ भी गाली गलोच करते हुए चप्पल मारने के लिये उतारी गई.
इसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ थाना प्रभारी के. एस. तेकाम द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुऐ महिला की रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबध करते हुऐ कार्यवाही की गई है. यहा यह बताना भी लाजिमी है की प्रार्थी गीता पटले धारनाकला के प्रापर्टी डीलर तथा गल्ला व्यवसायी कैलाश पटले की पत्नि है