सिवनी: सिवनी जिला मुख्यालय के दलसागर तालाब के पीछे साईं हॉस्पिटल (Om Sai Ram Hospital Seoni) के सामने की तरफ रात के अँधेरे में गाडी में ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाते कुछ युवा CCTV कैमरे में कैद हुए है. घंटा की जानकारी लगने के बाद वहां मालिक द्वारा कोतवाली थाने में एकआईआर दर्ज करवाई है.
ॐ साईं राम हॉस्पिटल के बाजू में अग्रवाल के नाम से एक दुकान स्थित है जहां पर पुराने वाहन खरीदने बचने के लिये दुकान के आस पास खडे रहते है, कल दिनांक 03 मार्च 2024 को दूकान मालिक रात्रि 09/00 बजे दुकान बंद करके घर चला गया था. उसी रात दरमियानी 12/30 बजे से 01/30 बजे के बीच अज्ञात व्यक्तियों दूकान के सामने खड़े हुये चार पहिया वाहन को आग के हवाले कर दिया गया. यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गयी.
दूकान के सामने खड़े जिन वहां में आग लगाईं गयी उनकी बात करे तो उनमे पिकप क्रमांक MP20GA2761, अशोक लिलेण्ड क्रमांक MP52GA0498, छोटा हाथी टाटा एस क्रमांक MP20GA9409 जिन्हे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रंजिस वश पेट्रोल डालकर आग लगाकर नुकुसान किया गया.
सुबह दूकान और वहां मालिक को जब जानकारी लगी तो वह तत्काल अपनी दुकान मौके पर पहुंचे और उन्होंने देखा कि तींनो गाडियां जली हुई थी. जिसके बाद अपनी दुकान का एवं आस पास के सीसीटीव्ही फुटेज देखा गया जिसमें अज्ञात व्यक्ति बाटल में पेट्रोल भरकर लाये है और गाडियों में डालकर आग लगा दिये है जो फुटेज में दिख रहे है.