सिवनी: आज दिनांक 21 दिसम्बर, गुरुवार के दिन केंद्रीय विद्यालय सिवनी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों, जैसे; 100 मीटर दौड़ (बालक-बालिका वर्ग), बॉलीबॉल, कबड्डी, रस्साकसी इत्यादि में हिस्सा लिया।
बच्चों तथा उनके अभिभावकों ने भी इस आयोजन का लुत्फ उठाया। इस प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य अतिथि श्री राकेश कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक एवं विशिष्ट अतिथि श्री जी.डी.शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला सिवनी के सानिध्य में हुआ।
मुख्य अतिथि श्री राकेश कुमार ने बताया कि बच्चों को मोबाइल इत्यादि पर ज्यादा ध्यान न देकर विद्यालय में पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ खेलकूद (सह-शैक्षिक गतिविधियों) पर भी ध्यान देना चाहिए।
विद्यालय के प्राचार्य श्री ताम सिंह राहांगडाले ने विद्यार्थियों को बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक व्यायाम एवं खेलकूद भी जरूरी है, जिससे शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। इस प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया।