Brahmin Samaj Seoni: जिला ब्राह्मण समाज सिवनी (Brahmin Samaj Seoni) की निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत विगत 14 फरवरी को ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष का चुनाव विधिवत संपन्न हुआ, जिसमें पं.श्री दिलीप तिवारी को सर्वसम्मति से जिला ब्राह्मण समाज का जिला अध्यक्ष , पद का दायित्व सो़ंपा गया था।
श्री तिवारी के अध्यक्ष बनने के बाद से ही समाज के सदस्य गणों में उत्साह व्याप्त है। और ऐसा माना जा रहा है कि श्री तिवारी के नेतृत्व में जिला ब्राह्मण समाज नये कीर्तिमान स्थापित करेगा।
ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष की घोषणा होने के बाद से ही लोगों में श्री तिवारी की कार्यकारिणी को लेकर चर्चा बनी हुई है। ऐसा माना जा रहा हैं कि श्री तिवारी की टीम में नये और अनुभवी चेहरे देखने को मिलेंगे।
निर्वाचन की इसी कड़ी में विगत 21 फरवरी को जिला ब्राह्मण समाज सिवनी के जिला अध्यक्ष श्री दिलीप तिवारी द्वारा समाज के अनुषांगिक संगठनों के जिला व नगर अध्यक्षो की घोषणा की गई। जो कि निम्नानुसार हैं-
1) जिला संयोजक महिला शाखा – श्रीमति सकुनतला तिवारी व श्रीमति दुर्गेश्वरी शर्मा
2) जिला अध्यक्ष महिला शाखा – श्रीमति अरविंदजा दुबे
3) नगर अध्यक्ष महिला शाखा – श्रीमति मंजुलता दुबे
4) नगर संयोजक महिला शाखा – श्रीमति नीतू दुबे
5) जिला अध्यक्ष युवा शाखा – श्री अखिलेश पांडे
6) जिला संयोजक युवा शाखा – श्री अवधेश पिंकी त्रिवेदी
7) जिला अध्यक्ष परशुराम वाहिनी – श्री सूर्यकांत चतुर्वेदी
8) जिला ब्राह्मण समाज मंदिर समिति अध्यक्ष – पं. श्री शिवकुमार तिवारी
9) मंदिर समिति अध्यक्ष महिला शाखा – श्रीमति गीता अवस्थी
श्री तिवारी ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए सभी से समाज के उत्थान के लिए कार्य करने की अपेक्षा जतायी है। सभी जिला अध्यक्ष शीघ्र अतिशीघ्र अपनी कार्यकारिणी का गठन करके अनुमोदन कराएंगे।