सिवनी: शारदेय नवरात्र की 10 तिथि को ब्रम्हलीन ज्योतिष द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगत् गुरू शंकराचार्य स्वामी स्वारूपानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा आपनी माता श्रीमती गिरजा देवी की स्मृति में छिंदवाड़ा रोड स्थित कातलबोड़ी ग्राम में भव्य मंदिर का निर्माण कराकर वहां माता त्रिपुर सुंदरी की स्थापना करवायी गई है।
इस पवित्र स्थान पर विगत दिनों मंदिर समिति द्वारा स्थापित मनोकामना ज्योति कलशों का विसर्जन स्थापित कुंड में किया गया। इस दौरान कातलबोड़ी सहित आसपास के ग्रामों के सैकड़ों सनातन धर्मी एवं महिलाएं उपस्थित रही। मंदिर के मुख्य पुजारी धर्मवीर अजीत तिवारी के सानिध्य में हुए इस कार्यक्रम के दौरान विधानसभा क्षेत्र सिवनी से कांग्रेस के उम्मीदवार आनंद पंजवानी (Anand Panjwani) भी पहुंचे.
उन्होने मातारानी के दर्शन कर जिले के विकास और विस्तार के लिए आशीर्वाद मांगा। इस दौरान महिलाओं से अपील करते हुए आनंद ने कहां कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा महिलाओं और नव जवान युवक-युवतियों को स्थायी रोजगार व आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए अपने 15 माह के कार्यकाल के दौरान अनेक योजनाएं आरंभ की गई थी लेकिन धन का उपयोग कर भाजपा ने सत्ता पलट कर दिया लेकिन अब पुन: मौका आपके हाथ में है।
कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर प्रदेश एवं जिले को सुरक्षित बनाने के लिए उन्हे समर्थन करे। युवाओं से संवाद करते हुए आनंद ने कहा कि कृषि आधारित इस क्षेत्र में वर्षों से पेंच नहर का पानी नहीं पहुंच पा रहा है क्षेत्रीय भाजपा विधायक बार-बार किसानों को आश्वस्त कर रहे है।
हमारे भावी मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वादा किया है कि वे सरकार बनते ही लालमाटी क्षेत्र को पेंच नहर का पाना उपलब्ध करायेंगे। वहीं किसानों के बेटों को अति आधुनिक कृषि करने के लिए अध्ययन हेतु कृषि महाविद्यालय की स्थापना भी जिले में होंगी. कमलनाथ जो कहते है उसे पूर्ण करते है। मैं आपके मध्य एक बेटे की हेसियत से आया हूं आपके सहयोग के बिना कुछ भी संभव नहीं है और मैं आपकों विश्वास दिलाता हूं कि विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगा।
इस कार्यक्रम में आनंद के साथ जिला पंचायत सदस्य घनश्याम सनोडिया, गंगू पटेल, कन्हैया सनोडिया सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय युवा, मातृशक्ति एवं किसान भाई उपस्थित थे। इसके उपरांत आनंद नगर के विभिन्न देवी मंदिरों में स्थापित किये गये कलशों के विसर्जन समारोह में भी शामिल हुए।