Home » सिवनी » सिवनीः कोविड वैक्सिनेशन को सर्वप्राथमिकता में रखकर सभी सम्बन्धित अधिकारी कार्य करें – सिवनी कलेक्टर

सिवनीः कोविड वैक्सिनेशन को सर्वप्राथमिकता में रखकर सभी सम्बन्धित अधिकारी कार्य करें – सिवनी कलेक्टर

By: SHUBHAM SHARMA

On: Thursday, November 18, 2021 10:23 PM

seoni collector dr rahul haridas fating
Seoni Collector Dr Rahul Haridas Fating | सिवनी कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग
Google News
Follow Us

सिवनी 18 नवंबर। जिले में कोविड वैक्सिनेशन को सर्वप्राथमिकता में रखकर सभी सम्बन्धित अधिकारी कार्य करें, लक्ष्यानुरूप वैक्सिनेशन के लिये मैदानी स्तर में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों की भ्रांतियों का निदान किया जाए, छूटें हुए प्रत्येक व्यक्ति का वैक्सिनेशन पूर्ण कराया जाये।.

यह बात गुरूवार को कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित हुई वैक्सिनेशन की समीक्षा बैठक में सभी खण्ड स्तरीय अधिकारियों को कही गयी।

कलेक्टर डॉ फटिंग ने विगत दिवस आयोजित हुए वैक्सीनेशन महाभियान की प्रगति की भी विकासखंडवार विस्तृत समीक्षा की तथा लक्ष्यानुरूप प्रगति न करने वाले अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लक्ष्यानुरूप प्रगति के लिए टीकाकरण के अतिरिक्त सेशन आयोजित करने के निर्देश दिये।

उन्होंने ग्राम पंचायतवार वैक्सिनेशन से छूटें व्यक्तियों की सूची ग्राम पंचायत में चस्पा कर सभी से संपर्क कर वैक्सिनेशन पूर्ण करवाने के निर्देश दिये।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment