सिवनी: एक ही रात में 4 चोरी करने वाला शातिर अफरोज खान उर्फ बिजली चढ़ा पुलिस के हत्थे

Seoni: Afroz Khan alias Bijli Chadha, a cunning man who committed 4 thefts in a single night, has been caught by the police

SHUBHAM SHARMA
By
SHUBHAM SHARMA
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena...
6 Min Read

सिवनी, मध्यप्रदेश। सिवनी में अपराध की दुनिया का एक जाना-पहचाना चेहरा, अफरोज उर्फ ‘बिजली’ एक बार फिर पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। महज 20 साल की उम्र में चार नकबजनी के मामलों में जेल जा चुका अफरोज इस बार एक ही रात में चार वारदातों को अंजाम देकर इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस की चौकस निगाहें और तगड़ी रणनीति ने उसका खेल बिगाड़ दिया।

शहर में एक के बाद एक 5 चोरियाँ, पुलिस भी रह गई हैरान!

दिनांक 26 जुलाई से 28 जुलाई 2025 तक सिवनी शहर में चोरी की 5 बड़ी घटनाएं सामने आईं, जिनमें किराना दुकान, गोदाम, स्कूटी, नकदी और सोने-चांदी के जेवरात शामिल थे। पुलिस जब इन वारदातों की तफ्तीश में जुटी, तो सभी मामलों में एक ही तरीके और अंदाज से काम करने का अंदेशा मिला।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 26/03/2025 को प्रार्थी संतोष अग्रवाल निवासी तिलक वार्ड सिवनी द्वारा इसकी बाबा ट्रेडर्स के नाम की किराना की थोक एवं चिल्लर बिक्री की दुकान से दिनांक 25 मार्च की रात्रि में किसी अज्ञात नकाबपोस व्यक्ति द्वारा दुकान के दुकान का ताला तोड़कर दुकान के केश काउन्टर के ड्राज से 70000/- रुपये चोरी कर लेने की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 220/2025 धारा 331(4), 305 (a) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

इसी प्रकार दिनांक 27/07/2025 को प्रार्थी गजेन्द्र गोखे निवासी खटीक मोहल्ला आजाद वार्ड सिवनी द्वारा इसके घर के नीचे स्थित गोदाम से गोदाम का ताला तोड़कर गोदाम में रखी स्कूटी सुजूकी एक्सेस क्रमांक MP22SB0391 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 644/2025 धारा 331(4), 305 (a) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

दिनांक 27/07/2025 को प्रार्थी रवि कुमार केवट निवासी केवटी मोहल्ला सिवनी द्वारा इसके केवटी मोहल्ला सिवनी स्थित घर का ताला तोड़कर पेटी आलमारी में रखे जेवरात एवं नकदी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 645/2025 धारा 331 (4), 305 (a) बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना में लिया हैं।

दिनांक 27/07/2025 को प्रार्थी अंशुल बैश निवासी गोंड़ी मोहल्ला गांधी वार्ड सिवनी द्वारा इसके घर का ताला तोड़कर आलमारी में रखे जेवरात एवं नकदी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 646/2025 धारा 331(4),305(a) बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना में लिया हैं।

दिनांक 28/07/2025 को प्रार्थी संतोष सोनी निवासी महावीर वार्ड सिवनी द्वारा इसके घर का ताला तोडकर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात कीमती 50000/- को घटना दिनांक को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 648/2025 धारा 331 (4), 305 (a) बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना में लिया हैं।

सीसीटीवी फुटेज बना सबसे बड़ा हथियार

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम गठित की गई। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से एक युवक हर वारदात में संदिग्ध नजर आया। पहचान हुई — अफरोज उर्फ बिजली उर्फ मारी, पिता सलीम खान, निवासी हड्डी गोदाम, भगतसिंह वार्ड, सिवनी।

सख्ती से पूछताछ में फूटा राज, सबकुछ उगल दिया अफरोज ने

पूछताछ में अफरोज ने कुबूल किया कि उसने ही इन सभी नकबजनी की वारदातों को अंजाम दिया। उसने चोरी के जेवरात पुरानी सब्जी मंडी में पीपल के पेड़ के नीचे और स्कूटी को भी पास में ही छिपाया था।

घटनाओं में उपयोग की गई मोटरसाइकिल MP22J1263 को भी आरोपी की निशानदेही पर जप्त किया गया।

कुल बरामदगी – जब्तशुदा मसरुका की कीमत 1.92 लाख रुपये

वस्तुविवरण
सोने-चांदी के जेवरात₹80,000
स्कूटी सुजुकी एक्सेस MP22SB0391₹70,000
नकदी₹12,300
मोटरसायकिल (घटना में प्रयुक्त)₹30,000
औजार (पेचकस, लोहे की रॉड)
कुल₹1,92,300

कौन है अफरोज उर्फ बिजली?

  • उम्र: 20 वर्ष
  • निवास: हड्डी गोदाम, भगतसिंह वार्ड, सिवनी
  • पहले से दर्ज अपराध: कोतवाली में 4 नकबजनी व चोरी के प्रकरण

अफरोज पर पहले से कई मामले दर्ज हैं, लेकिन उसने अपराध की दुनिया से नाता तोड़ने के बजाय, और अधिक शातिराना तरीके से वारदातें करना शुरू कर दिया।

पुलिस की शानदार कार्रवाई, शहरवासियों ने की सराहना

इस सफल खुलासे में नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा पांडेय, थाना प्रभारी निरीक्षक किशोर वामनकर समेत पूरी टीम की सराहनीय भूमिका रही। विशेष रूप से प्र.आर. मनोज पाल, मुकेश गोंडाने, जगदीश घोडेश्वर एवं अन्य टीम सदस्यों की सजगता और तकनीकी दक्षता ने एक बड़ा अपराधी जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया।

सिवनी पुलिस की सक्रियता और तेज कार्रवाई ने यह साबित कर दिया है कि अपराध चाहे जितना भी शातिर हो, कानून की पकड़ से नहीं बच सकता। अफरोज उर्फ बिजली अब जेल में है, और शहरवासियों ने राहत की सांस ली है। ऐसे ही पुलिस-जन सहयोग से सिवनी शहर को अपराधमुक्त बनाना अब दूर की बात नहीं।

📢 पढ़ते रहिए ‘खबर सत्ता’ – आपकी अपनी खबर, सबसे सटीक और सबसे पहले!

- Join Whatsapp Group -
Share This Article
Follow:
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena Media & Network Pvt. Ltd. and the Founder of Khabar Satta, a leading news website established in 2017. With extensive experience in digital journalism, he has made a significant impact in the Indian media industry.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *