सिवनी, 21 जुलाई। श्रावण मास के पावन अवसर पर सिवनी जिला मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन प्रांगण में विराजमान श्री पिप्लेश्वर हनुमान मंदिर में प्रतिदिन आयोजित महारुद्राभिषेक का आज ग्यारहवां दिन भी अत्यंत भक्ति भाव एवं श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। इस पुण्य अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के प्रभारी विनोद साहू अपनी धर्मपत्नी श्रीमती रश्मि साहू के साथ यजमान के रूप में शामिल हुए।
इस विशेष धार्मिक आयोजन की खास बात यह है कि पिछले लगातार तीन वर्षों से सावन मास के प्रत्येक दिन यहां महारुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय वार्डवासी, माताएं, बहनें व श्रद्धालु श्रद्धा भाव से भाग लेते हैं। वातावरण हर रोज “ॐ नमः शिवाय” और “बोल बम” के जयघोषों से गूंजता है।
इस महाअभिषेक को श्री पिप्लेश्वर हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य श्री विवेक अग्निहोत्री जी द्वारा वैदिक विधि-विधान के अनुसार संपन्न कराया जा रहा है। अभिषेक में दूध, दही, घी, शहद, गंगाजल व बेलपत्र आदि से भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया जा रहा है, जिसे देखने और भाग लेने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
श्रद्धालुओं का मानना है कि इस प्रकार के आयोजनों से सामाजिक समरसता, आध्यात्मिक ऊर्जा तथा सकारात्मकता का वातावरण निर्मित होता है। सावन मास के इस आयोजन ने अब एक सामाजिक परंपरा का रूप ले लिया है, जिसमें सभी आयु वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
अंत में आरती के साथ प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें सभी भक्तों ने सहभागिता निभाई और भगवान शिव से कुशलता, सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की।